सबसे बड़ा दीवाली ऑफर: ये 8 बैंक दे रहे सबसे सस्ता लोन, तुरंत उठाए फायदा

सबसे बड़ा दीवाली ऑफर: ये 8 बैंक दे रहे सबसे सस्ता लोन, तुरंत उठाए फायदा नई दिल्ली: कोरोना काल में बैंक जहा अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रहा है वही

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

सबसे बड़ा दीवाली ऑफर: ये 8 बैंक दे रहे सबसे सस्ता लोन, तुरंत उठाए फायदा

नई दिल्ली: कोरोना काल में बैंक जहा अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रहा है वही ग्राहक भी बैंक की स्कीम का भरपूर फायदा उठा रहे है. आपको बता दे की दीवाली ऑफर शुरू होने वाले है और अब सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक नई स्कीमें लेकर आ गई है.

Full View Full View Full View

1 अक्टूबर से लागू हुई योजना में कई बैंको ने अपनी ब्याज दरे घटा दी है. आपको बता दे की आज हम आपको 8 बैंको के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने दीवाली में होम लोन लेने वालो के लिए सुविधा दे दी है. जानकारी के मुताबिक बैंको ने अपनी ब्याज दरें लगभग 7 फीसदी नीचे आ गई है.

पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ समेत तीन स्थानों पर संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया

जिन बैंको ने अपनी ब्याज दरे घटाई है उनमे बड़े बैंक शामिल है. बहरहाल कई बैंक पूर्व में बड़े बैंको से मर्ज भी किये जा चुके है. जानकारों की माने तो आने वाले कुछ महीनो में ब्याज डरे और कम हो सकती है। जिसका फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा।

अगर आप दीवाली के समय कार, घर लेना चाहते है तो यही वक़्त है जिसका फायदा आप सीधी उठा सकते है. आज ही जाकर आप बैंको से संपर्क करे और ब्याज दरों के बारे में विस्तार से जाने।

इन बैंको ने घटाई ब्याज दर

  1. Union Bank of India
  2. Bank of India
  3. Central bank of India
  4. Canara bank
  5. Punjab & Sind Bank
  6. SBI Term Loan
  7. HDFC Bank
  8. ICICI Bank

IMD : इस राज्य में हफ्ते भर चलेगी झमा-झम बारिश, पढ़िए पूरी खबर

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करें

Similar News