Vande Bharat Express Train: 26 अप्रैल से चलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां पर जानें शेड्यूल-रूट व किराया

Vande Bharat Express Train: देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। 26 अप्रैल से यह ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना होगी।

Update: 2023-04-24 09:22 GMT

Vande Bharat Express Train: देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। 26 अप्रैल से यह ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन को 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन 11 जिलों को कवर करेगी। प्रारंभ होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल, रूट और किराया आपको जान लेना आवश्यक है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शेड्यूल

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 26 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है। यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन से मंगलवार को रवाना की जाएगी। कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 26 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी। जो रात 10.35 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम से सुबह 5.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे कासरगोड पहुंचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टाइमिंग

यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 16 कोच की होगी। यह 110 किलोमीटर से लेकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। जारी टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन संख्या 20633 कासरगोड से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर कन्नूर दोपहर 3.28 बजे, कोझिकोड शाम 4.28 बजे, शोरानूर जंक्शन शाम 5.28 बजे, त्रिशूर स्टेशन शाम 6.03 बजे पहुंच जाएगी। यहां से रवाना होकर एर्नाकुलम टाउन शाम 7.05 बजे, कोट्टायम रात 8 बजे, कोललम रात 9.08 बजे और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रात 10.35 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 510 किलोमीटर की यात्रा सात घंटे में पूरी करेगी। केरल में ट्रैक की स्थिति को देखते हुए इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। वैसे यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रूट व किराया

यह ट्रेन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। यह राज्य के 11 जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, त्रिसूर, पलक्कड, पठनमथिट्टा, मल्लापुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड से होकर गुजरेगी। जिसका स्टापेज कोलम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर और कोझिकोड में होगा। तिरुवनंतपुरम कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किराया चेयरयार के लिए 1590 रुपए है। एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2880 रुपए है। दोनों के बीच की दूरी 586 किलोमीटर है। तिरुवनंतपुरम और कोल्लम का किराया 435 रुपए चेयरकार के लिए है। जबकि 820 रुपए एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए किराया है।

Tags:    

Similar News