7th Pay Commission: कर्मचारियों की होली की सबसे बड़ी सौगात, सैलरी में हुई 8,000 की बढ़ोतरी, ख़ुशी की लहर

7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों का भत्ता सरकार बढ़ा रही है और इससे उन्हे हजारों रूपयों का लाभ होगा.

Update: 2022-03-13 07:15 GMT

मनी 

7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Employees) की होली रंगीन होने जा रही है और सरकार एक और होली पर्व के पहले एक और भत्ता देने जा रही है। जिससे कर्मचारियों की सैलरी में 1000 रुपये से 8000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है।

बढ़ाया गया रिस्क अलाउंस

खबरों के तहत होली पर्व के पहले केंद्र की मोदी सरकार ने रक्षा विभाग के सिविल कर्मचारियों का रिस्क अलाउंस बढ़ाने का फैसला लिया है। दरअसल, रक्षा विभाग में कई कैटेगिरी के सिविलियन कर्मचारियों को भी रिस्क अलाउंस का फायदा दिया जाता है। लेकिन, यह भत्ता भी पद के हिसाब से तय होता है। सरकार के द्वारा तय किए गए भत्ते से कर्मचारियों की सैलरी में 1000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक सालाना बढ़ोतरी हुई है।

समझिए लाभ

गौरतलब है कि इस कैटेगिरी में आने वाले कर्मचारियों के भत्ते के तहत अकुशल कार्मिक को 90 रुपये महीना रिस्‍क अलाउंस दिया जाएगा. इसके अलावा अर्द्ध कुशन कार्मिक को 135 रुपये, कुशल कार्मिक को 180 रुपये, नॉन गजटेड अफसर को 408 रुपये और गजटेड अफसर को 675 रुपये प्रति महीने के हिसाब से यह भत्ता दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News