कांग्रेस पर निशाना / एक परिवार की गलतियों के कारण 43 हजार स्क्वेयर किलोमीटर भूमि चली गई : JP Nadda

मध्यप्रदेश में वर्चुअल जनसंवाद रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP NADDA कांग्रेस पर जमकर बरसें. जेपी नड्ढा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हु

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

मध्यप्रदेश में वर्चुअल जनसंवाद रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP NADDA कांग्रेस पर जमकर बरसें. जेपी नड्ढा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक परिवार की गलतियों के कारण 43 हजार स्क्वेयर किलोमीटर भूमि चली गई. 

उन्होंने कहा कि जब-जब देश संकट में आया तब चाहे हम जनसंघ हों या बीजेपी हमेशा हम देश के साथ खड़े रहें. लेकिन मुझे दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज जब देश संकट में आया तब कांग्रेस ने सिर्फ देश को बदनाम करने का काम किया.

पतंजलि को झटका / राजस्थान के बाद इस राज्य की सरकार ने भी रामदेव की कोरोना दवा पर पावंदी लगाई

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा,'कांग्रेस कभी कहते हैं लॉकडाउन क्यों लगा रहे हो, कभी कहते हैं लॉकडाउन क्यों हटा रहे हो, रोडमैप क्या है? मोदी जी के नेतृत्व में देश का रोडमैप आत्मनिर्भर की ओर चलने का तय है. आप तय करो कि आपके कांग्रेस पार्टी का रोडमैप क्या है?'

गुपचुप मुलाक़ात करते थें राहुल चीन के राजदूत से 

जेपी नड्डा ने कहा,'' मोदी जी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का पूरा रोडमैप तैयार है. गलवान घाटी में हुई घटना पर भी कांग्रेस ने राजनीति की, ये वहीं कांग्रेस है जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का स्टैंड ऑफ हो रहा था, उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे.''

CBSE Examination / 10th-12th की परीक्षाएं रद्द, अब तक हुए प्रश्न पत्रों के आधार पर मिलेंगे अंक

उन्होंने आगे कहा,''आज ही मैंने टेलीविजन में देखा और दंग हूं कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-06 में पीपल रिप्बलिक ऑफ चाइना और चाइनीज एंबेसी ने मोटी रकम दी. ये है चाइना और कांग्रस का गुपचुप रिश्ता है.''

उन्होंने आगे कहा,'' देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को इतना पैसा किस बात के लिए दिया गया था और उन्होंने देश में क्या स्टडी की थी, ये भी देश जानना चाहता है.ये चाइना से फंड लेते हैं और उसके बाद वो स्टडी कराते हैं, जो देश के हित में नहीं, और ये उसके लिए वातावरण तैयार करते हैं.''

जेपी नड्डा ने आगे कहा,'' भ्रष्टाचार के बहुत रूप होते हैं, लोगों को अपने पक्ष में करने के बहुत से तरीके होते हैं. और आज चाइना के खिलाफ ऐसे खड़े हैं कि इनसे बराबर का कोई प्रहरी ही नहीं हो. एक परिवार की गलतियों के कारण 43 हजार स्क्वेयर किमी भूमि चली गई.''

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News