32 देशों के 239 वैज्ञानिकों का दावा! हवा में भी फैलता है कोरोना वायरस

32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने दावा किया है कोरोना वायरस का संक्रमण हवा में भी फैलता है. वैज्ञानिकों ने इसके लिए WHO से दिशा निर्देशों में बद

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

कोरोना वायरस को लेकर एक और जानकारी सामने आ रही है. जो सभी को परेशान कर सकती है. 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने दावा किया है कोरोना वायरस का संक्रमण हवा में भी फैलता है. वैज्ञानिकों ने इसके लिए WHO से दिशा निर्देशों में बदलाव की मांग की है.

इस महामारी के फैलाव पर जारी अपने दिशानिर्देशों में WHO पहले यह कह चुका है कि कोरोना वायरस का संक्रमण मुख्यरूप से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने और उनके खांसने, थूकने एवं बोलने पर नाक और मुंह से निकलने वाले द्रव्य के संपर्क में आने से होता है. जबकि वैज्ञानिकों का दावा कुछ और ही है.

राशन कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, 31 जुलाई के पहले आधार से लिंक नहीं कराया तो…

NewYork Times में रिपोर्ट प्रकाशित हुई 

शनिवार को यह रिपोर्ट NewYork Times में प्रकाशित हुई है. इसमें सैकड़ों वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण न सिर्फ संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने, उनके खांसने, थूंकने एवं बोलने पर नाक एवं मुँह से निकलने वाले द्रव्य के संपर्क में आने से होता है, बल्कि इसका संक्रमण हवा में भी हो रहा है.

NewYork Times में 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने WHO को खुला खत लिख कर बताया है कि हवा के छोटे कणों में मौजूद कोरोना वायरस व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं.

विकास दुबे के घर की दीवारों से भारी मात्रा में निकली ऐसी चीजे, कानपुर पुलिस ने दी चौकाने वाली जानकारी

शोधकर्ता अपनी इस रिपोर्ट को अगले सप्ताह एक वैज्ञानिक जर्नल में प्रकाशित कराने वाले हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस बारे में स्पष्टीकरण के लिए WHO से संपर्क किया लेकिन संस्था की ओर से कोई जवाब नहीं मिल सका.

WHO का कहना है पुख्ता सबूत चाहिए

रिपोर्ट के मुताबिक, 'चाहे छींकने के बाद मुंह से निकले थूक के बड़े कण हों या फिर बहुते छोटे कण हों, जो पूरे कमरे में फैल सकते हैं. जब दूसरे लोग सांस खींचते हैं तो हवा में मौजूद यह वायरस शरीर में एंट्री कर उसे संक्रमित कर देता है.'

WHO में संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण करने के लिए बनी टेक्निकल टीम के हेड डॉ. बेनेडेटा अलेगरैंजी ने कहा, 'बीते कुछ महीनों में हम भी यह कई बार कह चुके हैं और हमारा मानना है कि कोरोना वायरस हवा से फैल सकता है लेकिन इस बारे में ठोस साक्ष्य की जरूरत है.'

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News