दिल्ली से कतर जा रही 100 पैसेंजर की फ्लाइट को पाकिस्तान में एमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी

दिल्ली से एक फ्लाइट कतर की राजधानी दोहा के लिए रवाना हुई लेकिन बीच में पाकिस्तान के कराची एयर पोर्ट में एमर्जेन्सी लैंडिंग करनी पड़ी

Update: 2022-03-21 08:26 GMT

Delhi: दिल्ली से कतर की राजधानी दोहा के लिए सोमवार की सुबह रवाना हुई प्लेन को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट में एमर्जेन्सी लैंडिंग करनी पड़ी. इस विमान में 100 लोग मौजूद थे और जैसे ही प्लेन कुछ दूरी तक आगे गई उसमे तकनिकी खराबी हो गई. जिसके बाद बीच में पड़ने वाले पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट में प्लेन की लैंडिंग की गई. 

दरसल दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज की QR597 में अचानक टेक्निकल फाल्ट हो गया. प्लेन के पाइलट ने लोगों को इसकी जानकारी दी. विमान में सवार पैसेंजर की जान गले तक पहुंच गई. लोगों को लगा कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर है। 

कराची में कैसे लैंड हुआ प्लेन 

कतर एयरवेज ने बताया कि उसकी फ्लाइट जैसे ही दिल्ली से टेक ऑफ़ हुई बीच रास्ते में प्लेन के कार्गो होल्ड से धुआं निकलने लगा, प्लेन के कण्ट्रोल पैनल को जैसे ही कार्गो होल्ड से धुआं निकलने का सिग्नल मिला वैसे ही प्लेन उड़ाने वाले पायलट ने एमरजेंसी लैंडिंग की डिमांड की. शुक्र है कि जिस वक़्त प्लेन में ऐसी खराबी आई उस वक़्त जहाज पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहा था. तभी पायलट ने कराची एयरपोर्ट के अधिकारीयों से संपर्क किया और एमरजेंसी लैंडिंग की डिंमांड राखी। तभी कराची एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हालातों को समझते हुए एमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन देदी। और प्लेन कराची एयरपोर्ट में सुरक्षित तरीके से लैंड करा दिया गया. 

हालांकि प्लेन में सुधार होने के बाद ही पैसेंजर्स को कतर के दोहा में ले जाया जाएगा, या फिर कतर एयरवेज दूसरे प्लेन का बंदोबस्त करेगी। सभी यात्री सुरक्षित हैं. 

Similar News