अपनी ही सरकार होने के बाद भी रीवा के इस विधायक ने क्यों किया अनशन, पढ़िए पूरी खबर..

अपनी ही सरकार होने के बाद भी रीवा के इस विधायक ने क्यों किया अनशन, पढ़िए पूरी खबर..रीवा। धरना आंदोलन करके जनता की आवाज बनने वाले

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

अपनी ही सरकार होने के बाद भी रीवा के इस विधायक ने क्यों किया अनशन, पढ़िए पूरी खबर..

रीवा। धरना आंदोलन करके जनता की आवाज बनने वाले मउगंज विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर स्वयं के पार्टी की सरकार होने क्रे बाद भी अनशन पर बैठ गए। इसकी जानकारी लगते ही नगर पंचायत के सीएमओं, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुचे और मानमनौवल के बाद विधायक ने अनशन समाप्त किया।

वार्ड में अंधेरा देख भड़के विधायक

जानकारी के तहत गुरूवार की रात वे मउगंज नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-2 में भ्रमण करने के लिए पहुचे थे। जंहा लाइट न जलने के कारण गुप्प अंधेरा था। जिससे विधायक नाराज हो गए और वे अधिकारियों पर मनमानी कार्य करने की बात कहते हुए अंधेरे में ही अनशन पर बैठ गए।

जनता सर्वोपरि

विधायक का कहना है कि जनता ही सर्वोपरि है। उसकी समस्या को दूर करना जनप्रतिनिधि और अधिकारी का काम है। इसमें सरकार के होने जैसी कोई बात नही। अधिकारी जनता की अनदेखी करते है तो वे जनहितों को लेकर आवाज उठाएगें।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News