दो शहरो की चोर मंडली ऐसे उड़ाती रही बाइक की जानकर हो जाएगे हैरान...

दो शहरो की चोर मंडली ऐसे उड़ाती रही बाइक की जानकर हो जाएगे हैरान...मैहर। लगातार बाइक चोरी की हो रही घटनाओं के बीच मैहर पुलिस के चेहरे उस समय खिल उठे जब

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

दो शहरो की चोर मंडली ऐसे उड़ाती रही बाइक की जानकर हो जाएगे हैरान…

मैहर। लगातार बाइक चोरी की हो रही घटनाओं के बीच मैहर पुलिस के चेहरे उस समय खिल उठे जब रीवा और सतना जिले की चोर मंडली पुलिस के हाथ लग गई। पुलिस ने पूछताछ के दौरान चोरी की गई 05 मोटर सायकल कीमती 03 लाख 20 हजार रुपये की बरामद कर ली है।

चोरो तक ऐसे पहुची पुलिस

गस्त के दौरान मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि बलराम कुशवाहा उर्फ लाला निवासी छोटी पोड़ी मैहर का देवीजी अरकण्डी मे कुछ लोगों से बहुत कम कीमत मे अच्छी हालत की मोटर सायकल विक्री करने की बात कर रहा है। जिस पर पुलिस ने संदेही बलराम कुशवाहा से पूँछताछ किया।

रीवा में खाकी फिर शर्मसार! थाने में युवती के साथ SDOP, थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों ने किए गैंगरेप

गिरोह में ये रहे शामिल

पकड़ा गया बलराम ने बताया कि वह अपने साथीयो में विनीत कुशवाहा निवासी बाणसागर कालोनी रीवा, शक्ति सिंह लोनी निवासी जयस्तंभ चौक रीवा, लाला चौरसिया निवासी पोखरी टोला रीवा, लाला चौरसिया उर्फ मोटा निवासी पोखरी टोला रीवा, असरफ अली निवासी पोखरी टोला रीवा के साथ मिलकर बाइक चोरी की है।

ससुराल में छिपा कर रखा था बाइक

बाइक चोर गिरोह ने थाना मैहर एवं दीगर थानों के अलग- अलग स्थानों से हीरो होण्डा एंव बजाज कम्पनी की 05 मोटर साइकिलें चोरी किए थें। चोरी की बाइको को बलराम अपने ससुराल मे छुपाकर रखे हुए था। जिस पर पुलिस ने पांचो मोटर सायकल आरोपी की ससुराल ग्राम पोंडी से बरामद कर ली है।

मध्यप्रदेश : गलती से टकरा गई बाइक…तो तहसीलदार के भाई ने 12वीं के छात्र को गोली मार दी, मौत

Similar News