पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के भतीजे के फर्म पर एन्टीवीजन का छापा : REWA NEWS

फर्म संचालक राजेन्द्र तिवारी ने 20 लाख रूपये टीम के समझ सरेन्डर किए है जबकि अन्य राशी जमा करने के लिए समय मांगा है।

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के भतीजे के फर्म पर एन्टीवीजन का छापा

रीवा (REWA NEWS) । कमाई में टैक्स खगालने सतना एन्टीवीजन की टीम ने रीवा के अमहिया स्थित सावित्री कंस्ट्रेक्शन एवं एमपी बिर्ल्डस के फर्म पर गुरूवार को छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान 65 से 70 लाख रूपये के टैक्स चोरी सामने आई है। फर्म संचालक राजेन्द्र तिवारी ने 20 लाख रूपये टीम के समझ सरेन्डर किए है जबकि अन्य राशी जमा करने के लिए समय मांगा है।

कार्रवाई को लेकर रही चर्चा

राजेन्द्र तिवारी के फर्म पर हुई छापामार कार्रवाई को लेकर चर्चा रही। दरअसल ठेकेदार राजेन्द्र तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री निवास तिवारी के भतीजा एवं पूर्व ननि परिषद अध्यक्ष यदुनाथ तिवारी के पुत्र है। वे राजनैतिक घराने से तल्लूक रखते है। यही वजह है कि यह जांच कार्रवाई को लेकर लोग जानकारी लेते रहे।

ऐसे होता है खेल

ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य के लिए जो भी खरीदी की गई और उसका उपयोग किए गया। उसमें होने वाले इन्कम की जानकारी ठकेदार के द्वारा नही दी गई। टैक्स छिपाने के चलते एन्टीवीजन की टीम कर अपवचन की जांच की है।

Similar News