रीवा: पुत्री के बर्थडे पर पिता ने लिया ऐसा संकल्प कि प्रशासन ने भी की उसकी तारीफ

रीवा: पुत्री के बर्थडे पर पिता ने लिया ऐसा संकल्प कि प्रशासन ने भी की उसकी तारीफ रीवा। दूसरे लोग भी इस दुनिया को देख सके, कुछ ऐसा मन में

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

पुत्री के बर्थडे पर पिता ने लिया ऐसा संकल्प कि प्रशासन ने भी की उसकी तारीफ

रीवा। दूसरे लोग भी इस दुनिया को देख सके, कुछ ऐसा मन में विचार आने के बाद एक पिता ने अपने पुत्री के बर्थडे के दिन नेत्रदान करने का संकल्प पत्र प्रशासन को सौप दिया। उनका कहना था कि बिना ऑख के लोगो को देखकर उनके मन में यह विचार आया कि ऐसे लोग भी ऑखो से देख सके और वे संकल्प पत्र भर रहे है।

अधिकारियो- कर्मचारियो के लिए कलेक्टर ने उठाया ऐसा कदम की उड़ गए उनके होश, फिर इस तरह से किया बचाव : REWA NEWS

पेश से है किसान

गड्रडी रोड स्थित लक्ष्मणपुर गांव निवासी तरूणधर द्विवेदी पेशे से किसान है। वे समाज सेवा के क्षेत्र में भी काम कर रहे है। उनकी पुत्री 18 वर्ष की हो गई। पुत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए श्री द्विवेदी ने अपनी ऑखो को दान करने तथा जरूरत मद को लगाने के लिए संकल्प पत्र भरे है।

Rewa News

कलेक्टर को सौपा पत्र

नेत्रदाता पिता ने कलेक्टर कार्यालय में अपना संकल्प पत्र कलेक्टर को सौपा है। इस दौरान श्यामशाह मेडिकल कालेज के डीन डॉ शशीधर गर्ग, नेत्रविभाग के डॉक्टर आदि मौजूद रहे। कलेक्टर ने पिता के इस संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहां कि ज्यादा-से-ज्यादा लोग अंगदान में आगे आए इसके लिए लोगो को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होने कलेक्ट्रेट में इसका पोस्टर भी लगवाने की घोषण की है।

मालामाल समिति प्रबंधक के सम्पत्ति की जांच में जुटी EOW, अल सुबह घर में की छापामार कार्रवाई : UMARIA NEWS

REWA कलेक्टर ने किया आदेश जारी, सिर्फ इतने घंटे ही फोड़ सकते है पटाखे..

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News