पटवारियों पर रीवा कलेक्टर का एक्शन, इस तरह की कार्रवाई

कलेक्टर इलैया राजा टी ने जिले के दो पटवारियो को नीलम्बित कर दिए है। जिनमें जवा तहसील के श्यामलाल माझी एवं त्यौथर तहसील के राजेन्द

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

पटवारियों पर रीवा कलेक्टर का एक्शन, इस तरह की कार्रवाई

रीवा। कलेक्टर इलैया राजा टी ने जिले के दो पटवारियों को नीलम्बित कर दिए है। जिनमें जवा तहसील के श्यामलाल माझी एवं त्यौथर तहसील के राजेन्द प्रसाद का नाम शामिल है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किए है।

कार्य में लापरवाही बना कारण

जानकारी के तहत किसान कल्याण योजना एंव वनाधिकारी पट्रटा तथा पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर दोनो पटवारियो पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

सिटी प्लानर के रिश्वत से रंगे हाथ,इस लिए मांगी थी 25 लाख रूपये की रकम

Full View Full View Full View

दरअसल किसानों के लिए केंन्द्र सरकार द्वारा सम्मान निधि प्रति वर्ष दी जा रही हैं। जिससे किसानो को आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े। पीएम किसान सम्मान योजना में लापरवाही करना पटवारी को मंहगा पड़ गया।

Similar News