भारी विरोध के बीच आश्रम पर चला बुल्डोजर, खाली कराई गई हाइवे की जमीन-Rewa News

प्रशासन ने विश्वविद्यालय के इंटौरा बाईपास के पास कई वर्षो से बने एक आश्रम पर बुल्डोजर चलाकर जमीन को खाली करवाया है।

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

रीवाः भारी विरोध के बीच आश्रम पर चला बुल्डोजर, खाली कराई गई हाइवे की जमीन

रीवा। प्रशासन ने विश्वविद्यालय के इंटौरा बाईपास के पास कई वर्षो से बने एक आश्रम पर बुल्डोजर चलाकर जमीन को खाली करवाया है। कार्रवाई का विरोध होने के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। विरोध करने वाले लोगो को पुलिस ने खदेड़ा और निर्माण कार्य को ढहा दिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग की है जमीन

जानकारी के तहत जिस जमीन पर कई वर्षो से मंदिर, हवन स्थल,कथा स्थल आदि का बना हुआ था। उसे जिला प्रशासन ने जेसीबी से गिरा दिया है। खाली कराई गई जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग की बताई जा रही है। ज्ञात हो कि इन दिनों एन्टी भू-माफिया अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।

किया गया विरोध

मंगलवार की सुबह एसडीएम हुजूर फरहीन खान दलबल के साथ जमीन खाली करवाने के लिये पहुची थी। जिसको लेकर आश्रम के पुजारी सहित कांग्रेस के नेता सिद्धार्थ तिवारी विरोध शुरू कर दिये। दिन भर चले विरोध के बीच आखिकार प्रशासन ने भीड़ को खदेड़ा और निर्माण कार्य को गिराकर जमीन को खाली करवाया है।

तहसीलदारों का अल्टीमेटम, हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए तो प्रदेश भर में काम बंद कर देंगे

कचरे से बनेगा कोयला, कोयले से बनेगी बिजली, इंदौर में एनटीपीसी लगायेगा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट

MP : मध्यप्रदेश के बेटी की हरियाणा में रेप के बाद हत्या, शिवराज ने सीएम खट्रटर से कहां, हो सख्त कार्रवाइ

Similar News