WhatsApp पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता, घर बैठे 10,000 रूपए जितने का मौक़ा

WhatsApp पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता, घर बैठे 10,000 रूपए जितने का मौक़ा मध्यप्रदेश महिला-बाल विकास विभाग द्वारा WhatsApp पिक्चर

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

WhatsApp पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता, घर बैठे 10,000 रूपए जितने का मौक़ा

मध्यप्रदेश महिला-बाल विकास विभाग द्वारा WhatsApp पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा और जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी। 18 से 40 वर्ष की आयु समुह के लिए प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 26 जनवरी है। कुल 55 पुरस्कार दिए जाएगें।

जिसमें 10 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार पाँच लोगों को दिया जायेगा । इसी तरह 5 हजार के दस द्वितीय तथा एक हजार के कुल 50 तृतीय पुरस्कार दिऐ जायेगें।

WhatsApp पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता की संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in, http://esanchayika.mp.gov.in तथा विभागीय यू-ट्यूब चैनल mpwcd पर उपलब्ध है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए www.amrutpaan.org पर लॉगइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : अब WhatsApp के जरिए दर्ज करा सकेंगे CM हेल्पलाइन की शिकायतें, नंबर जारी

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official करिये Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook WhatsApp Instagram Twitter | Telegram | Google News

Similar News