MP: ग्रीन, ओरेज और रेड जोन वाले जिले घोषित, जानिए कहां मिल सकती है छूट
MP: ग्रीन, ओरेज और रेड जोन वाले जिले घोषित, जानिए कहां मिल सकती है छूटMP । स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट से मध्यप्रदेश को बड़ी राहत मिली है।
MP: ग्रीन, ओरेज और रेड जोन वाले जिले घोषित, जानिए कहां मिल सकती है छूट
MP । स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट से मध्यप्रदेश को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश के 24 जिले ग्रीन जोन में शामिल हुए हैं, जबकि 19 जिले ओरेंज जोन में है, वहीं सिर्फ 9 जिले ही रेड जोन में शामिल किए गए हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2672 पर पहुंच गया है, जबकि 55 लोग ठीक हो चुके हैं। इंदौर में सबसे अधिक 1513 मरीज हैं, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 500 पर पहुंच गया है। अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है।
जब अल्कोहल से हांथ धोने से साफ़ होता है वायरस, तो पीने से भी हो जाएगा – कांग्रेस विधायकस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिनमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन शामिल है। इन जिलों में पाजिटिव केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई सूची बनाई गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है और नए मरीज आ रहे हैं, उन जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है।
-जिन जिलों में 21 दिनों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है, उसे ग्रीन जोन में रखा गया है।
-इसके साथ ही 28 दिन की जगह 21 दिन तक यदि कोरोना का नया केस नहीं आता है तो उस जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में रखा जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं, वहीं 134 रेड में है, जबकि 284 जिले ऑरेंज जोन घोषित किए जा चुके हैं।
रीवा: लॉकडाउन में पैदल लौट रहें श्रमिकों को वाहन ने कुचला, दो की मौत, दो गंभीर
खत्म होने वाला है लॉकडाउन का दूसरा चरण देशभर में लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होने जा रहा है। इस में कुछ शर्तों के साथ ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन खोला जा सकता है।
देश में 35 हजार पार स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार 43 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 67 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। अच्छी बात यह है कि अब तक 8889 लोग ठीक भी हुए है। जबकि एक्टिव केस का आंकड़ा 25007 पर है।
- हमें Like करें Facebook पर : www.facebook.com/rewariyasat7662
- Join करें Telegram Group : https://t.me/newsrewa
- Follow करें Google News पर : https://news.google.com/s/CBIw0qiMm0U?r=11&oc=1
- Join करें WhatsApp Group : https://chat.whatsapp.com/LSYDQxOSLnGDwtv8HgeQgx
- Follow करें Twitter पर : https://twitter.com/newsrewariyasat