MP Board : शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, परीक्षाओं के लिए होंगे दो विकल्प, 9वी से 12वीं तक की वार्षिक एवं Pre-Board परीक्षाओं संबंधी निर्देश जारी

MP Board News : कक्षा 9वी से 12वीं तक की वार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं ( Pre-Board) संबंधी निर्देश जारी परीक्षा आयोजन के लिए होंगे दो विकल्प स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार (Inder singh parmar) के निर्देश पर कोरोना वायरस (Corona Virus) संकमण के दृष्टिगत परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग (MP Education Department) ने आदेश जारी किए हैं। परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Update: 2021-04-06 23:03 GMT

MP Board Exam News : कक्षा 9वी से 12वीं तक की वार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं ( Pre-Board) संबंधी निर्देश जारी परीक्षा आयोजन के लिए होंगे दो विकल्प स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार (Inder singh parmar) के निर्देश पर कोरोना वायरस (Corona Virus) संकमण के दृष्टिगत परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग (MP Education Department) ने आदेश जारी किए हैं। परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षाओं के लिये दो विकल्प

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वार्षिक परीक्षा तथा प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिये दो विकल्प दिये गये हैं। विकल्प एक अनुसार ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन होगा। विकल्प दो अनुसार विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र विद्यालयों से वितरित होंगे, जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र विद्यालयों से वितरित होंगे, जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे।

Bhopal : नगरीय प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए निकायों को जारी किए निर्देश

अशासकीय विद्यालयों को यह छूट

जबकि अशासकीय विद्यालयों (Private School) को यह छूट होगी की वे या तो ऑनलाइन परीक्षाएं संचालित कर ले या फिर शासकीय विद्यालयों की तरह विद्यार्थियों से घर पर प्रश्न पत्र हल कराकर विद्यालय में जमा कराके मूल्यांकन करें। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षायें एवं वार्षिक परीक्षायें संबंधित बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मण्डल, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के निर्देश के अनुसार आयोजित की जायेंगी।

Similar News