MP Board 12th Exam : कोरोना पॉजिटिव या क्वारंटाइन परिवार के छात्रों की ऐसे होगी परीक्षा

MP Board 12th Exam: 9 जून से MP Board के Class 12th के शेष विषयों के Exam शुरू होने है। इसकी तैयारियां भी मंडल ने कर ली हैं। ऐसे में उन

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

MP Board 12th Exam: 9 जून से MP Board के Class 12th के शेष विषयों के Exam शुरू होने है। इसकी तैयारियां भी मंडल ने कर ली हैं। ऐसे में उन छात्रों की परीक्षाएं मंडल अलग से आयोजित करेगा जिनके परिवार जन कोरोना पॉजिटिव या क्वारंटाइन हो। वे नियमित रूप से होने वाली इन परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे।

जबलपुर से एक विद्यार्थी का कोरोना पॉजिटिव के संबंध में आवेदन मिलने के बाद माशिमं ने शासन के पास प्रस्ताव भेजा। शासन से अनुमति मिलने के बाद माशिमं ने यह निर्णय लिया है। मंडल ने हर जिले से ऐसे विद्यार्थियों की सूची मांगी है।

रीवा के ये गांव में 937 लोग हुए चिह्नित, कल मिला था एक कोरोना पॉजिटिव, गोवा से आए युवक की तबियत बिगड़ी

वहीं, प्रदेश के कंटेनमेंट क्षेत्र के परीक्षा केंद्र को बदला है। इसमें भोपाल का शासकीय उमावि, जहांगीराबाद स्कूल शामिल है। साथ ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए उपकेंद्र भी बनाए गए हैं।

माशिमं पर 1 करोड़ 62 लाख का अतिरिक्त खर्च

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा केंद्रों पर जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके लिए संभागीय मुख्यालयों को माशिमं ने 4-4 लाख रुपये और 44 जिलों को 3-3 लाख रुपये अतिरिक्त दिए हैं। इससे माशिमं पर 12वीं की शेष परीक्षाएं कराने पर 1 करोड़ 62 लाख रुपये का अतिरिक्त भार पड़ा है।

प्रवेश पत्र पर संस्था प्राचार्य का हस्ताक्षर जरूरी नहीं

माशिमं ने शनिवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 12वीं की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएं। जिन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पर संस्था प्राचार्य के हस्ताक्षर एवं पदमुद्रा नहीं है, उन्हें भी परीक्षा में शामिल किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में मॉल, होटल, रेस्टोरेंट्स को लेकर नई गाइडलाइन जारी, पढ़िए

परीक्षा पर एक नजर

12वीं परीक्षा में कुल विद्यार्थी : साढ़े 8 लाख

कुल परीक्षा केंद्र : 3682

केंद्र बदले गए : 28

उपकेंद्र की संख्या : 42

इन जिलों में बदले गए परीक्षा केंद्र

  • पन्ना- 2
  • सागर - 1
  • उज्जैन- 1
  • सतना -1
  • देवास- 4
  • इंदौर- 8
  • खंडवा -1
  • राजगढ़ - 1
  • भोपाल - 1
  • बैतूल - 3
  • डिंडौरी -2
  • छिंदवाड़ा- 2
  • खरगोन -1

इन जिलों में बने हैं उपकेंद्र

  • दतिया -4
  • शिवपुरी- 8
  • सागर-1
  • रीवा - 4
  • रतलाम - 1
  • इंदौर -18
  • राजगढ़ - 1
  • जबलपुर - 3
  • बालाघाट - 2

विषयवार विद्यार्थियों की संख्या

गणित - 1 लाख 29 हजार

रसायनशास्त्र - 3 लाख 2 हजार

जीवविज्ञान - 1 लाख 93 हजार

भूगोल - 1 लाख 48 हजार

बुक कीपिंग - 1 लाख 28 हजार

अर्थशास्त्र - 1 लाख 90 हजार

राजनीति शास्त्र - 2 लाख 58 हजार

व्यवसायिक अर्थशास्त्र - 1 लाख 1 हजार

वोकेशनल कोर्स - 6 हजार 800

12वीं के कोरोना पॉजिटिव या संक्रमित परिवार के विद्यार्थी के लिए विशेष परीक्षा आयोजित होगी। 9 जून से होने वाली परीक्षा में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। - अनिल सुचारी, सचिव, माशिमं

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News