आम जनता के सुझाव पर तैयार पर होगा मध्यप्रदेश का बजट, मुख्यमंत्री का ऐलान

आम जनता के सुझाव पर तैयार पर होगा मध्यप्रदेश का बजट, मुख्यमंत्री का ऐलान भोपाल। अब मध्यप्रदेश का बजट कैसा हो यह जनता तय करेगी। आम जनता से

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

आम जनता के सुझाव पर तैयार पर होगा मध्यप्रदेश का बजट, मुख्यमंत्री का ऐलान

भोपाल। अब मध्यप्रदेश का बजट कैसा हो यह जनता तय करेगी। आम जनता से पूछकर बजट बनाया जायेगा। विषय-विशेषज्ञों के सुझाव लिये जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने गुरुवार ऐलान किया कि राज्य का अगला बजट आत्मनिर्भर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का बजट मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारी नहीं बल्कि जनता के सुझाव पर तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलग-अलग सेक्टर के अर्थशास्त्रियों एवं विषय-विशेषज्ञों की सलाह पर बजट का ढांचा तैयार किया जायेगा। पोर्टल के माध्यम से आम लोगों से सुझाव लिये जायेंगे और उन्हीं सुझावों के आधार पर बजट तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़े : अपने पुराने तेवर में नजर आ रहे विधायक विश्नोई

मुख्यमंत्री ने यह ऐलान राजगढ़ जिले के प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए किया। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ तैयारी करेगी लेकिन आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के लिये प्रदेश का बजट कैसा होगा, यह सबकी राय से तय होगा। उन्होंने आमजनों से सुझाव भेजने की अपील भी की है।

यह भी पढ़े : रक्षा मंत्री से राजेंद्र शुक्ला ने की मुलाकात,जमीन के लिये रखा प्रस्ताव- Rewa News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News