Liquor Store: शराब की दुकानों को लेकर एमपी सरकार का बड़ा, बंद होगी सभी दुकाने

Liquor Store: शराब की दुकानों को लेकर एमपी सरकार का बड़ा, बंद होगी सभी दुकाने! MP government's big deal regarding liquor shops, all shops will be closed

Update: 2022-04-23 05:16 GMT

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जनता के हित में फैसले लेने से बिलकुल भी नहीं चूकती है. हाल ही में शराब की दुकान (Liquor Store) को लेकर भयंकर विरोध हुआ है. यही नहीं शराब की दुकानों को खोले जाने को लेकर महिलाओ से लेकर कई पुरुष तक सड़क में उतर आये थे. इस बीच राज्य सरकार ने जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है. यानि है शराब की दूकान को लेकर बड़ा फैसला कर दिया है. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ऐलान करते हुए कहा की जिस स्थान में जनता नहीं चाहेगी वहां शराब की दूकान नहीं खुलेगी.  

यही नहीं शिवराज ने ये भी कहा की वो मध्यप्रदेश में  नशामुक्ति अभियान (De-Addiction Campaign) चलाएगें. उन्होंने कहा की समाज में सुधार हो इसलिए वो हर संभव प्रयास करेंगे. 



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने आगे कहा की जहां-जहां नशा मुक्ति का भाव बनता जायेगा, सरकार शराब की दुकानों को बंद करती जायेगी।


Tags:    

Similar News