विधानसभा में रीवा के विधायकों ने एक राय होकर रखी 'कन्या विश्वविद्यालय' खोलने की मांग, प्रस्तुत किया अशासकीय संकल्प

रीवा. रीवा जिले के चार विधायकों ने विधानसभा में एक राय होकर रीवा में कन्या विश्वविद्यालय (girls university in rewa) खोले जाने के लिए अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया है. जिस पर विचार करने एवं अशासकीय संकल्प के ग्राहता के सम्बन्ध में विस अवर सचिव ने उच्च शिक्षा को पत्र लिखकर विभागीय टीप प्रस्तुत करने के लिए कहा है. 

Update: 2021-08-01 14:26 GMT

रीवा. रीवा जिले के चार विधायकों ने विधानसभा में एक राय होकर रीवा में कन्या विश्वविद्यालय (girls university in rewa) खोले जाने के लिए अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया है. जिस पर विचार करने एवं अशासकीय संकल्प के ग्राहता के सम्बन्ध में विस अवर सचिव ने उच्च शिक्षा को पत्र लिखकर विभागीय टीप प्रस्तुत करने के लिए कहा है. 

अगर अशासकीय संकल्प की मंशानुसार रीवा में कन्या विश्वविद्यालय स्थापित होता है तो यह देश - प्रदेश में पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जो केवल छात्राओं के लिए होगा. 

इन विधायकों ने प्रस्तुत किया अशासकीय संकल्प 

विधायकों ने नियम 117 के अधीन विधानसभा में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया है. सभी विधायक रीवा जिले के हैं. जिनमें गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल और त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी शामिल हैं. 

एनएसयूआई ने रखी कन्या महाविद्यालय की मांग 

इधर, NSUI रीवा में कन्या महाविद्यालय खोले जाने की मांग लगातार कर रहा है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रीवा शहर में एक ही कन्या महाविद्यालय है, जिसके चलते बहुत सी छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाता है और वे शिक्षा से वंचित हो जाती है. उन्होंने मांग की है कि जर्जर हो चुके न्यायालय के सामने के शासकीय भवन को गिराकर उस स्थान पर नवीन कन्या महाविद्यालय खोला जाय. 

Similar News