Counting :एमपी के दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए है बढ़त, 13 वे राउंड में 14013 मतों से आगे

दमोह ( Damoh) : एमपी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 55 दमोह की मतगणना रविवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। कांगेस प्रत्याशी शुरू से ही बढ़त बना हुये है। 

Update: 2021-05-02 11:26 GMT

दमोह ( Damoh) : एमपी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 55 दमोह की मतगणना रविवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। कांगेस प्रत्याशी शुरू से ही बढ़त बना हुये है। 

ताजा आंकड़ो के तहत सुबह 10ः45 बजे ईवीएम की गिनती में 13 वे राउंड में कांग्रेस के अजय टंडन 14013 वोटों से आगे रहे। पहले राउंड में 700 मतों से आगे थे। दूसरे राउंड में 780 मतों की बढ़त ले ली।

22 प्रत्याशी मैदान थें

मतगणना 26 राउंड में होगी। यहां दमोह में दो महिलाओं समेत 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां बीजेपी की तरफ से राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस की तरफ से अजय टंडन चुनाव मैदान में हैं।

मतगणना स्थल पर अधिकारी मौजूद है

स्ट्रांग रूम में प्रेक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और तमाम निर्वाचन संबंधित अधिकारी, प्रत्याशी और उनके एजेंट मौजूद हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग की गई। पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में पुलिस व्यवस्था तैनात है।

Similar News