कोरोना को लेकर कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन, अधिकारी करेंगे कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण : REWA NEWS

कोरोना को लेकर कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन, अधिकारी करेंगे कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण रीवा। कलेक्टर ने कोरोना गाइड लाइन को लेकर बदलाव

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

REWA NEWS : कोरोना को लेकर कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन, अधिकारी करेंगे कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण

रीवाकलेक्टर ने कोरोना गाइड लाइन को लेकर बदलाव करते हुए नये निर्देश जारी किये हैं।

कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने वर्तमान में वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान कोरोना गाइड लाइन में आशिंक संशोधन करते हुए आदेश किया है कि वैवाहिक कार्यक्रम बंद स्थानों में या हाॅल में होने पर 100 लोगों की ही अनुमति रहेगी एवं खुले मैदान में करीब 200 लोग उपस्थित रह सकेंगे।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

Full View Full View Full View

इस दौरान सभी को फेस मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी कहा गया है कि कार्यक्रम स्थलों का तहसीलदार, सीएसपी एवं एसडीएम जैसे अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे।

यदि कार्यक्रम में गाइड लाइन का पालन नहीं मिला तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं जुलूस, रैली आदि प्रतिबंधित रहेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं का पालन नहीं
कोरोना को लेकर शासन द्वारा जारी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। देखा गया है कि रीवा आरटीओ कार्यालय में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

न तो टोकन नंबर का वितरण जा रहा है और न ही कोई व्यवस्था है।

लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस से संबंधित आदेश सिर्फ गरीबों के लिए है।

रीवा आरटीओ कार्यालय में सबकुछ मनमानी ढंग से चल रहा है।

न तो कर्मचारी मास्क लगाते हैं और न ही यहां आने वाले आम जन की मास्क लगा रहे हैं।

ऐसे में कोरोना के बचाव में शासन का आदेश निरर्थक साबित हो रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर से विश्व के 54 देश प्रभावित, 6 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा

कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने की खुलकर बात, यह की टिप्पणी

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News