रीवा, सतना, कटनी व जबलपुर में रेलवे की जमीन पर खुलेंगे कोच रेस्टोरेंट

रेल मंडल यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोच रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है। इसके लिए रीवा, सतना, कटनी व जबलपुर में रेलवे की जमीन पर कोच रेस्टोरेंट

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

रीवा, सतना, कटनी व जबलपुर में रेलवे की जमीन पर खुलेंगे कोच रेस्टोरेंट

रीवा। रेल मंडल यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोच रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है। इसके लिए रीवा, सतना, कटनी व जबलपुर में रेलवे की जमीन पर कोच रेस्टोरेंट खोलने प्रक्रिया जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर रेल मंडल पहला रेल कोच रेस्टोरेंट जबलपुर में खोलने जा रहा है। इसके लिए जबलपुर और मदनमहल स्टेशन के पास जगह भी चिन्हित कर ली गई है।

इतना ही नहीं इसे निजी हाथों में देने के लिए टेंडर आमंत्रित किये गये हैं। वहीं रेस्टोरेंट खोलने के लिए रेलवे ने खराब और अनुपयोगी कोच की तलाश भी पूरी कर ली है। वहीं रेलवे जबलपुर के साथ ही कटनी, रीवा और सतना में कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी कर रहा है जिसके लिए टेंडर जारी किया गया है। कोच रेस्टोरेंट का लुत्फ रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के अलावा शहर के लोगों को भी मिले, इसके लिए लगभग 10 माह पूर्व से जगह चिन्हित की जा रही थी, जो अब तय कर ली गई है।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने दी यह जानकारी

मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 के बाहर मालगोदाम से लगी रेलवे की जमीन को इसके लिए चिन्हित किया गया है। वहीं दूसरी जगह मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 3 के बाहर रेलवे उत्सव भवन के पास तय की गई है। इन दोनों जगहों पर कमर्सियल विभाग ने रेस्टोरेंट चलाने वालों को आमंत्रित किया है।

रेलवे के पुराने जनरल कोच को ही रेस्टोरेंट में बदला जाना है। कोरोना काल में जितने अनुपयोगी और पुराने कोच थे उन्हें पहले ही मैकेनिकल विभाग ने आइसोलेशन कोच में बदल दिया है। अब रेस्टोरंेट खोलने के लिए दो से तीन पुराने कोच चाहिए जो आखिरकार अब मिल गया है।

Similar News