मध्यप्रदेश में एक नए कैबिनेट का होगा गठन, CM Shivraj ने Tweet कर दी जानकारी

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक नए गौ केबिनेट (Cow Cabinet) का गठन होगा. इस बात की जानकारी प्रदेश के CM Shivraj Singh Chauhan ने Tweet करके दी है.

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक नए गौ केबिनेट (Cow Cabinet) का गठन होगा. इस बात की जानकारी प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने Tweet करके दी है.

CM Shivraj Singh Chauhan ने मध्यप्रदेश में गौधन संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नए कैबिनेट 'गौकेबिनेट' के गठन का फैंसला लिया है. इसके अंतर्गत पशुपालन, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह एवं किसान कल्याण विभाग को भी शामिल किया जाएगा.

जब Twinkle Khanna ने पति Akshay Kumar को ढंग की फिल्में न करने पर दे डाली ऐसी धमकी…

सीएम ने कहा है कि कैबिनेट की पहली बैठक गोपाष्टमी के दिन 22 नवंबर को दिन में 12 बजे होगी, जिसका आयोजन गौ अभ्यारण सालरिया आगरा मालवा में किया जाएगा.

CM Shivraj Singh Chauhan का Tweet

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि "प्रदेश में गोधन संरक्षण व् संवर्धन के लिए गौकेबिनेट गठित करने का निर्णय लिया गया है. पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौकेबिनेट में शामिल होंगे. पहली बैठक 22 नवम्बर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी."

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News