पुणे-रीवा TRAIN से जबलपुर पहुंचे 1144 यात्री, फिर हुआ कुछ ऐसा

पुणे-रीवा TRAIN से जबलपुर पहुंचे 1144 यात्री, फिर हुआ कुछ ऐसाकरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को महानगरों से उनके घर पहुंचाने

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

पुणे-रीवा TRAIN से जबलपुर पहुंचे 1144 यात्री, फिर हुआ कुछ ऐसा

करोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को महानगरों से उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे और राज्य शासन लगातार मेहनत कर रहा है। रविवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन में पूना से रीवा जाने वाली दो श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी हुई जिसमें से 1144 यात्री जबलपुर पहुंचे। दोपहर पुणे से रीवा जाने वाली गाड़ी के आने पर सोलह सौ यात्रियों में से 640 यात्री तथा एक अन्य पुणे-रीवा गाड़ी से 504 यात्री जबलपुर में उतारे गए।

MP बोर्डः छात्र कर दिए जाएंगे पास, 10वीं के बाकी बचे विषयों की नहीं होगी परीक्षा

जबलपुर पहुंचकर ली राहत की सांसः

यात्रियों ने बताया कि जबलपुर में स्टेशन तथा आसपास अधिक स्वच्छता एवं शांति महसूस हो रही है उन्होंने बताया कि अब जबलपुर पहुंचकर उन्होंने राहत की सांस ली है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत कुमार शर्मा ने बताया कि जबलपुर से 10 श्रमिक एक्सप्रेस पास हुई जिसमें बैठे बारह हजार यात्रियों को मंडल में नाश्ता तथा दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया गया।

रीवा में खाना मांग रहें थें भूखे-प्यासे श्रमिक, मध्यप्रदेश पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

[signoff]

Similar News