LOCKDOWN के बीच KATNI में सुबह 4 बजे हुआ शहर का बुरा हाल, पढ़िए

OCKDOWN के बीच KATNI में सुबह 4 बजे हुआ शहर का बुरा हाल, पढ़िएKATNI  शहर में सुबह सुबह करीब 4 बजे तेज बारिश से समूचा शहर तरबतर हो गया बारिश

Update: 2021-02-16 06:21 GMT

LOCKDOWN के बीच KATNI में सुबह 4 बजे हुआ शहर का बुरा हाल, पढ़िए

जहा पूरे देश में LOCKDOWN चल रहा वही KATNI शहर में सुबह करीब 4 बजे तेज बारिश से समूचा शहर तरबतर हो गया बारिश के साथ गरज चमक के बीच बिजली भी बन्द होने से लोगों की नींद टूटी तो कान में बारिश की आवाज के साध बादलों की आवाज थी, बारिश का यह दौर पूरे शहर में करीब एक घण्टे तक जारी रहा।

BAD NEWS: बॉलीवुड अभिनेता IRFAN KHAN अस्पताल में हुए भर्ती, पढिए

कटनी शहर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश की खबर है। जैसे तैसे किसान कटाई कर गेहूं मंडियों तक लाने की जद्दोजहद में जुटे है ऐसे में बारिश उनकी मेहनत पर पानी फेरने पर आमादा है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए भी यह बारिश सही नहीं कही जा सकती कई निष्कर्ष बताते हैं कि तेज गर्मी से वायरस कमजोर पड़ सकता है लेकिन रोज रोज बारिश और मौसम का बदलाव संक्रमण के खतरे के साथ दूसरी बीमारियों को भी जन्म देने वाला बन गया है। तड़के शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में बारिश से छोटे घरों झुग्गी वासियों की समस्या भी बढ़ गई। लॉक डाउन की वजह से वैसे भी छोटे व्यापारी सुबह 4 बजे से दुकान खोलने की जद्दोजहद में जुट जाते हैं। बहरहाल तड़के बारिश का क्रम जारी था।

भारत सरकार ने Rapid Testing Kit को घटिया कहके Order किया Cancel, बौखला उठा China, बोला… LOCKDOWN के बीच KATNI में सुबह 4 बजे हुआ शहर का बुरा हाल, पढ़िए

जहा पूरे देश में LOCKDOWN चल रहा वही KATNI शहर में सुबह करीब 4 बजे तेज बारिश से समूचा शहर तरबतर हो गया बारिश के साथ गरज चमक के बीच बिजली भी बन्द होने से लोगों की नींद टूटी तो कान में बारिश की आवाज के साध बादलों की आवाज थी, बारिश का यह दौर पूरे शहर में करीब एक घण्टे तक जारी रहा।

Similar News