KATNI:1800 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर अवैध शराब की गई जब्त

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पुलिस द्वारा 1800 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

Update: 2021-09-14 01:30 GMT

कटनी जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा (Collector Priyank Mishra) के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भी आबकारी अमले द्वारा स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर दबिश दी गई।

जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन (District Excise Officer Anil Jain) ने बताया कि सोमवार को की गई इस कार्रवाई के दौरान विभागीय अमले द्वारा स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेगवां, तेवरी भटिया, शंकर जी की भटिया बिचुओ, कारीपाथर एवं धरवारा में जांच की गई। इस दौरान कुल 1800 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा भी जप्त किया गया है। वहीं संबंधित आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबाकरी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के तहत 10 न्यायालयीन प्रकरण भी पंजीबद्ध किये गये हैं। इस दौरान मौके पर जप्तशुदा लाहन का सैम्पल लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में जप्त किये गये महुआ लाहन तथा मदिरा शराब की अनुमानित कीमत 92 हजार 250 रुपये है।

Tags:    

Similar News