रीवा : SGMH में स्टाफ नर्सो की कमी, 270 पद है खाली, वर्ष 2015 से नही हुई भर्ती

रीवा : SGMH में स्टाफ नर्सो की कमी, 270 पद है खाली, वर्ष 2015 से नही हुई भर्ती रीवा। विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी में स्टाफ नर्सो की

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

रीवाः SGMH में स्टाफ नर्सो की कमी, 270 पद है खाली, वर्ष 2015 से नही हुई भर्ती

रीवा। विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी में स्टाफ नर्सो की कंमी से मरीजों की स्वस्थ सेवा पर प्रभाव पड़ रहा है। ऐसा भी नही की स्टाप नर्स की कंमी को उपर स्तर के अधिकारियों को जानकारी नही, लेकिन भर्ती प्रक्रिया अभी अधर में है। बताते है कि पिछले 5 वर्षो से यानि की वर्ष 2015 से स्टाप नर्स की भर्ती ही नही की गई। जिसके चलते लगातार नर्सिग स्टाप कंम हो रहा है।

AMAZON DEALS – UPTO 80% OFF

Full View Full View Full View

7 सौ पद है स्वीकृत

श्यामशाह मेडिकल कालेज के संजय गांधी और गांधी मेमोरियल अस्पताल में 1150 बेड है। जंहा मरीजों का ईलाज हो रहा है। उक्त मरीजों के लिये 7 सौ पद स्टाप नर्स के स्वीकृत है। उसके एवज में महज 406 स्टाप नर्स काम कर रही है, जबकि 270 पद खाली है।

तीन नर्स के भरोसे आईसीयू

अस्पताल के आईसीयू में 14 बेड है। जंहा महज 3 नर्स डूयूटी कर रही है, जबकि आईसीएमआर की गाइड लाइन के तहत तीन बेड पर एक नर्स की तैनाती होनी चाहिये। स्टाप नर्स की कंमी होने से यह समस्या आ रही है।जानकारी के तहत 50 स्टाप नर्स की डूयूटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगाई गई है। जिसके चलते पुराने अस्पताल में स्टाप की कंमी और ज्यादा हो रही है। दरअसल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की नियुक्ती प्रक्रिया अभी अधर में है। काम-काज प्रभावित न हो इसके लिये उधर के स्टाप से काम चलाया जा रहा है।


भर्ती के लिये लिखा गया पत्र


सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में खाली पदो को भरने के लिये गाइड लाइन के तहत मेडिकल कालेज प्रबंधन प्रक्रिया पूरी कर रहा हैं। वही एसएस मेडिकल कालेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर का कहना है कि संजय गांधी एवं गांधी मेमोरियल अस्पताल में स्टाप नर्स की कंमी दूर करने भर्ती प्रकिया की जायेगी। इसके लिये पत्राचार भी किया जा रहा है।

Oppo A15s ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च: कीमत, specifications

SBI RECRUITMENT 2021 : एसबीआई ने निकाली बम्पर भर्ती, आज से कर सकेंगे अप्लाई

Indian Coast Guard भर्ती 2020 : 10 वी पास के लिए सुनहरा मौक़ा

कोरोना के दिखे एडवांस लक्षण, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री पीजीआईएमएस में भर्ती

भोपाल: जर्मनी की कंपनी मध्यप्रदेश में करेगी निवेश, युवाओं को मिलेंगे रोजगार

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook WhatsApp Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News