MP Jobs : प्रदेश की राजधानी में इस दिन होगी जाॅब्स की भरमार, 18 से 40 वर्ष के युवाओं मिलेगी नौकरी

MP Jobs : भोपाल। कोरोना काॅल में कई लोगों की जाॅब्स छूट गई हैं। इस दौरान ढेर सारे युवा घर पर रहने को मजबूर हुए हैं। लेकिन अब कोरोना का कहर पहले जैसा नहीं है। लिहाजा धीरे-धीरे अब हालात सामान्य हो रहे हैं।

Update: 2021-02-20 16:37 GMT

MP Jobs : भोपाल। कोरोना काॅल में कई लोगों की जाॅब्स छूट गई हैं। इस दौरान ढेर सारे युवा घर पर रहने को मजबूर हुए हैं। लेकिन अब कोरोना का कहर पहले जैसा नहीं है। लिहाजा धीरे-धीरे अब हालात सामान्य हो रहे हैं। कंपनियों में धीरे-धीरे काम की रफ्तार बढ़ रही हैं। जिससे वह रिक्त जगह की पूर्ति करने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी जाॅब्स की तलाश में हैं। तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता हैं। क्योंकि प्रदेश की राजधानी में जल्द ही जाॅब्स की भरमार होने वाली हैं। जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां आएगी और बेरोजगार युवाओं को हायर करेगी।  लेकिन इन कंपनियों द्वारा जाॅब्स देने के लिए कुछ शर्ते रखी गई है। अगर आप इन गाइड लाइन पर खरा उतरते हैं तभी आप यहां पर एप्लाई कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरी प्रोसेस।

खबरों की माने तो प्रदेश की राजधानी में 23 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में स्थित माॅडल आईटीआई में आयोजित किया जाएगा। यह रोजगार मेला 23 फरवरी की सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिमसें 10वीं पास से लेकर 12वीं, ग्रेज्युएट, आईटीआई, एमकाॅम, बीकाॅम, आईटीआई, एमबीए सहित अन्य तरह की डिग्री रखने वाले छात्र भाग ले सकेंगे। इस रोजगार मेले में जाॅब्स के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। इन डाक्यूमेंट की होगी जरूरत खबरों की माने तो इस रोजगार मेले में जाॅब्स पाने के लिए अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक डाक्यूमेंट साथ लाने होंगे। साथ ही उनकी झेरोक्स काॅपी जरूर होनी चाहिए। इसके साथ ही आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की दो फोटो लाना अनिवार्य है।

आएगी ये कंपनिया

इस रोजगार मेले में युवाओं को हायर करने के लिए जो कंपनियां आ रही है उनमें एलआईसी भोपाल, एल.एंड टी कंट्रक्शन प्रा.लि. अहमदाबाद, एजिस प्रायवेट लिमिटेड भोपाल, नवकिसान बायो प्लांटेक भेपाल, ग्रोफास्ट आरगिन डायमंड प्रा.लि., वर्डवाइड स्माल डायमंड कंपनी भोपाल, मैग्नम बीपीओ प्रा.लि. भोपाल, जे.के.बायो एग्रीटेक, मेसर्स वैष्णव इंडस्ट्रीज, आई.पी.एस.ग्रुप बैंगलोर, मेसर्स स्वीगी अशोक गार्डन भोपाल, अनन्या पैकेजिंग प्रा.लि. मंडीदीप, नवकिसान बायोटेक्नोलॉजी भोपाल, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, भास्कर इंडस्ट्रीज मंडीदीप, वर्धमान यार्न सतलापुर मंडीदीप, आदित्य इवेंट, वैकमेट प्रा.लिमिटेड सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। इस रोजगार मेले में अभ्यर्थी समय से पहुंचकर फार्म भरकर जाॅब्स के लिए एप्लाई कर सकेंगे।

 

   Akshay की Atrangi Re तो अमिताभ की Jhund फिल्म की आई रिलीज डेट, इस दिन होगी रिलीज

Satna : मिट्टी का टीला धसकने से 6 महिलाएं दबी, 3 की मौत

महंगाई के विरोध में 20 फरवरी को कमलनाथ ने बंद का किया ऐलान, सड़क पर उतरकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

Similar News