GT Vs CSK, Match 1 IPL 2023 LIVE Updates: गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, ऋतुराज ने 92, गिल ने 63 बनाए; टाइटंस ने धोनी ब्रिगेड को तीसरी बार दी मात

GT Vs CSK, Match 1 IPL 2023 LIVE Updates: शुक्रवार 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हो रहा है. पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है.

Update: 2023-03-31 18:15 GMT

GT Vs CSK, Match 1 IPL 2023 LIVE Updates: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शुक्रवार 31 मार्च से आईपीएल के 16 वें सीजन का आगाज हो रहा है। पहला मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहली बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए है और गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे गुजरात ने 4 गेंद शेष रहते हुए 182 रन बनाकर पा लिया। गुजरात ने चेन्नई से 5 विकेट से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार तीसरी बार हराया है। 

कब और कहां देख सकेंगे IPL 2023 के मैच

आईपीएल के मैच मोबाइल और टीवी पर देखे जा सकते हैं। मोबाइल पर मैच जियो सिनेमा में देखे जा सकते हैं। इसके लिए अगर आप जियो नेटवर्क के उपभोक्ता नहीं हैं तो भी आप मैच देख सकते हैं, बस अपने स्मार्टफोन पर आपको गूगल प्लेस्टोर से 'Jio Cinema' ऐप डाउनलोड करना होगा। बाकी मैच की सारी अपडेट देने के लिए रीवा रियासत है ही। मैच के लाइव अपडेट के लिए हमारे 'Live Blogging' पर बनें रहें। 

Live Updates
2023-03-31 18:20 GMT


GT Vs CSK Highlights: गुजरात टाइटंस बैटिंग


 


2023-03-31 18:19 GMT


चेन्नई सुपर किंग्स बैटिंग 


 


2023-03-31 18:09 GMT

आईपीएल के 16वें संस्करण का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया. धोनी ब्रिगेड के 179 के टारगेट के जवाब में हार्दिक की टीम ने 19.2 ओवर में पाँच विकेट गवाकर 182 रन बना डाले। चेन्नई की तरफ से सबसे अधिक 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने शानदार 63 रन की पारी खेली. राहुल तेवटिया 15 और राशिद खान 10 रन बनाकर नाबाद रहें।

2023-03-31 17:53 GMT

गुजरात ने 17 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। राहुल तेवतिया 3 और विजय शंकर 21 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। अभी गुजरात को जीत के लिए 18 गेंदों में 30 रन चाहिए। 

2023-03-31 17:43 GMT

तूफानी बल्लेबाजी के बाद शुभमन गिल 63 रन बनाकर आउट हो गए। गिल 36 गेंदो में 3 छक्के और 6 चौके लगाकर इम्पैक्ट प्लेयर देशपांडे की गेंद में गायकवाड़ को कैच थमा बैठें। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 145 रन है। 24 गेंदों में जीत के लिए 34 रन की जरूरत है।

2023-03-31 17:25 GMT

गुजरात को तीसरा झटका जडेजा ने दिया है। जडेजा की गेंद में हार्दिक 8 रन बनाकर बोल्ड हो गए। 12.3 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 111 रन है। 

2023-03-31 17:24 GMT

12 ओवर में गुजरात ने 111 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है।

2023-03-31 17:18 GMT

गुजरात को दूसरा झटका लगा है। साई सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट हो गए। शुभामन गिल 38 और हार्दिक 3 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। गुजरात ने 10 ओवर में 93 रन बना लिए हैं। 

2023-03-31 17:05 GMT

चेन्नई ने गुजरात के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा है। जिसका पीछा करते हुए गुजरात ने तेज शुरुआत की है और एक विकेट के नुकसान पर 8 ओवर में 82 रन बना लिए हैं। गुजरात को जीत के लिए 72 गेंद में 97 रन चाहिए। 

2023-03-31 17:02 GMT

डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) ने एक विकेट गवाकर 7 ओवर में 71 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 27 और सुधर्षण 14 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। 

Tags:    

Similar News