गणतंत्र दिवस पर महू छावनी के पास पकड़ा गया संदिग्ध फर्जी सैनिक, सेना के जवान कर रहे पूछताछ..

गणतंत्र दिवस पर महू छावनी के पास पकड़ा गया संदिग्ध फर्जी सैनिक, सेना के जवान कर रहे पूछताछ.. इंदौर। गणतंत्र दिवस पर देश के हर राज्य की पुलि

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

गणतंत्र दिवस पर महू छावनी के पास पकड़ा गया संदिग्ध फर्जी सैनिक, सेना के जवान कर रहे पूछताछ..

इंदौर। गणतंत्र दिवस पर देश के हर राज्य की पुलिस के साथ ही सेना के जवान अलर्ट पर रहते हैं। महू में एक सैनिक की वर्दी में घूम रहे संदिग्ध को पकड़ा गया है। पहले तो वह पूछताछ के दौरान अपने को सेना का जवान बताता रहा लेेकिन जब उससे बरीकी से जानकारी ली गई तो वह सही जवाब नही दे सका। ऐसे में सेना के जवानो ने उसे पकड़कर पहले तो स्वयं पूछताछ की बाद मे पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। पुलिस पकडे गये संदिग्ध सैनिक से जानकारी एकत्र कर रही है।

यह भी ओढ़े : दर्शन कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, 8 की मौत, 5 गंभीर

जानकारी के अनुसार महू छावनी क्षेत्र में सैन्य वर्दी में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया। वह गणतंत्र दिवस के दिन मॉल रोड पर तिरंगे की तस्वीरें ले रहा था। ऐसे में किसी की नजर पड़ी और वह उसके पास गया। जब उससे उसका नाम और अन्य जानकारी ली गई। पहले तो वह पोस्टिंग के बारे बिहार रेजीमेंट का नाम लिया। लेकिन उसकी टोपी पर बिहार रेजीमेंट का चिन्ह उल्टा था।
वर्दी में कुछ और खमियां थी। जिसके बाद शंका बढने लगी और उसे सेना के जवान अपने साथ ले गये, और उससे पूछताछ की। इसके बाद इंटेलीजेंस ने भी उससे पूछताछ की। वही बाद में पुलिस को सौप दिया गया।

यह भी पढ़े : इंदौर : कार सवार आये और आटो चालक को मारी गोली, फिर..

पुलिस ने खुलास करते हुए बताया कि उक्त सैनिक के भेष मे पकडे गये व्यक्ति का नाम मिथुन पुत्र रामप्रसाद निवासी राजगढ़ है। वह सेना में नौकरी करना चाहता था। लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। वह अपने इसी शौक की वजह से सेना की वर्दी पहन कर अपनी शौक पूरी करता था। वहीं पुलिस ने यह कहा कि वह कपारो कंपनी में नौकरी करता था। मंगलवार को भी वह इसी तरह घूमने आया था लेकिन मुसीबत में पड़ गया।

यहाँ क्लिक करें : 35-65% off on Sportswear Adidas, Reebok, Puma and more

Full View Full View Full View

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

 Facebook WhatsApp 
Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News