Homeopathy Medicines Guidelines : अगर खाते हैं होम्योपैथी दवाइयाँ तो पढ़ लें यह खबर

Homeopathy Medicines Guidelines : आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) भारत सरकार के कोरोना ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल (Corona Treatment Protocol) अंतर्गत होम्योपैथी औषधि (Homeopathy Medicines) के सेवन करने के लिए नवीन दिशा निर्देश जारी किए है।

Update: 2021-05-05 20:15 GMT

Homeopathy Medicines Guidelines : आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) भारत सरकार के कोरोना ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल (Corona Treatment Protocol) अंतर्गत होम्योपैथी औषधि (Homeopathy Medicines) के सेवन करने के लिए नवीन दिशा निर्देश जारी किए है।

आयुष विभाग के द्वारा आयुष संस्था से स्वस्थ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने के लिए आमजन, पुलिस विभाग के जवान, स्वास्थ्य के कर्मचारी, शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, नगर परिषद के कर्मचारी, को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतू  वितरण किया जा रहा है ।

होम्योपैथी औषधि ARS ALB 30 की खुराक पुनः ले, इसकी 3 खुराक को सुबह खाली पेट दिन में 1 बार 3 दिन तक रिपीटीशन स्वस्थ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिए अब 21 दिन के अंतराल पर किया जाये। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नवीन दिशा निर्देश अनुसार होम आईसोलेशन में रह रहे एसिम्पटोमैटिक रोगियों एवं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्ति के लिए नवीन दिशा निर्देश अनुसार ARS ALB  30 को दिन में 1 बार 7 दिन तक सेवन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिन संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए आयुष ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल (Ayush Treatment Protocol) के लिए अपने क्षेत्र की आयुष चिकित्सक, आयुष सुपरवाइजर, ए.एन. एम. आशा कार्यकर्ता, आगनबाडी कार्यकर्ता, से संपर्क करें। नियमित रूप से शरीर का तापमान, आक्सीजन लेवल की जांच कराए।

इन चीजों का रखे ध्यान 

होम्योपैथिक औषधि (Homeopathy Medicines) का सेवन करते समय मुख को साफ रखे, होम्योपैथिक दवाई खाने के पहले एवं बाद में कोई भी चीज न खायें, 15 मिनिट का अंतर रखे। जारी आदेश में कहा गया है कि मरीज दवाई का सेवन होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से करें, मास्क पहने।

सोशल डिस्टेंस का पालन करे, हाथों को साबुन पानी, या सेनिटाइजर से साफ रखें, हाथ मिलाने की जगह, नमस्कार करने की आदत अपने दैनिक जीवन में लाये, गर्म पानी का उपयोग करे, नमक पानी के गरारे करें, नियमित रूप से योगा, व्यायाम करें, भरपेट भोजन करे, अफवाहों एवं भ्रामक प्रचार से बचे तथा पर्याप्त नींद ले।

Similar News