Train Delay News: ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरा, दो दर्जन ट्रेनें आज रद्द रहेंगी; वंदे भारत आज और कल भी नहीं चलेगी

Train Delay News: घने कोहरे और मथुरा में चल रहे यार्ड रीमाडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरा हुआ है।

Update: 2024-01-30 04:46 GMT

घने कोहरे और मथुरा में चल रहे यार्ड रीमाडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरा हुआ है।

Train Delay or Cancelled News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर और आसपास के इलाकों में चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन मंगलवार को भी प्रभावित रहा। मथुरा में चल रहे यार्ड रीमाडलिंग कार्य और घने कोहरे के कारण रेलवे ने 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इनमें भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।

मथुरा में चल रहे यार्ड रीमाडलिंग कार्य के कारण सोमवार को भी कई ट्रेनें निरस्त रहीं। मंगलवार को भी इनमें से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा, घने कोहरे के कारण भी कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

ग्वालियर में श्रीधाम एक्सप्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। यह ट्रेन सोमवार को जबलपुर से ग्वालियर आने वाली थी, लेकिन कोहरे के कारण वह 18 घंटे 49 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। इसके अलावा, भोपाल एक्सप्रेस 12 घंटे 15 मिनट की देरी से, चंबल एक्सप्रेस 3 घंटे 43 मिनट की देरी से, दक्षिण एक्सप्रेस 1 घंटा 48 मिनट की देरी से, पंजाब मेल 9 घंटे 33 मिनट की देरी से, जीटी एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट की देरी से, तमिलनाडु एक्सप्रेस 1 घंटा 52 मिनट की देरी से और तेलंगाना एक्सप्रेस 7 घंटे 54 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

  • वंदे भारत एक्सप्रेस (भोपाल-हजरत निजामुद्दीन)
  • अंडमान एक्सप्रेस (नई दिल्ली-हावड़ा)
  • झेलम एक्सप्रेस (अमृतसर-हजरत निजामुद्दीन)
  • गतिमान एक्सप्रेस (अहमदाबाद-नई दिल्ली)
  • महाकौशल एक्सप्रेस (भोपाल-नई दिल्ली)
  • दादर-अमृतसर एक्सप्रेस
  • अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस
  • पातालकोट एक्सप्रेस (जम्मू-अमृतसर)
  • सचखंड एक्सप्रेस (अमृतसर-नई दिल्ली)
  • गरीब रथ एक्सप्रेस (हावड़ा-नई दिल्ली)
  • गोंडवाना एक्सप्रेस (हावड़ा-भोपाल)
  • निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस
  • एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (भोपाल-हजरत निजामुद्दीन)
  • विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन)
  • ताज एक्सप्रेस (अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन)
  • चंडीगढ़ मदुरई एक्सप्रेस
  • गीता जयंती एक्सप्रेस (नई दिल्ली-अमृतसर)

देरी से आई ट्रेनों की सूची

  • श्रीधाम एक्सप्रेस (जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन)
  • भोपाल एक्सप्रेस (भोपाल-हजरत निजामुद्दीन)
  • चंबल एक्सप्रेस (झांसी-हजरत निजामुद्दीन)
  • दक्षिण एक्सप्रेस (हावड़ा-नई दिल्ली)
  • पंजाब मेल (अमृतसर-हजरत निजामुद्दीन)
  • जीटी एक्सप्रेस (मुंबई-हजरत निजामुद्दीन)
  • तमिलनाडु एक्सप्रेस (चेन्नई-नई दिल्ली)
  • तेलंगाना एक्सप्रेस (सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन)
  • वंदे भारत एक्सप्रेस (नई दिल्ली-भोपाल)
  • उत्कल एक्सप्रेस (भुवनेश्वर-नई दिल्ली)
  • जीटी एक्सप्रेस (मुंबई-नई दिल्ली)

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस पर जाकर देखें।

Tags:    

Similar News