ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ के कारण डिप्रेशन में चला गया था ये सिंगर, फिर….

ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन बाॅलीवुड के सबसे पाॅपुलर अभिनेता हैं। उन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता हैं। उन्होंने पहली फिल्म

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ के कारण डिप्रेशन में चला गया था ये सिंगर, फिर….

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन बाॅलीवुड के सबसे पाॅपुलर अभिनेता हैं। उन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता हैं। उन्होंने पहली फिल्म साल 1969 में की थी। वह 70 के दशक से लगातार फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। वह हर साल अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्में लेकर आते हैं। वह इन दिनों केबीसी सीजन 12 को होस्ट कर रहे हैं।

Vivo Y1s बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत, Specifications…

Full View Full View Full View

इस शो को लेकर वह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं।

इसके अलावा वह सोशल मीडिया में भी खासा एक्टिव रहते हैं। जहां आए दिन वह कुछ न कुछ जरूर पोस्ट करते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई ब्लाॅक बाॅस्टर फिल्में दी हैं। फिल्मों में वह अपनी बुलंद आवाज से लोगों का दिल जीत लेने में आज भी पीछे नहीं रहते हैं। अमिताभ बच्चन के आवाज को आज भी लोग काॅपी करते हुए नजर आते हैं।

NOKIA 2.4 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत, specifications, features…

अमिताभ बच्चन अपने शानदार डांस के साथ ही वह गानों के लिए भी काफी पापुलर थे। लेकिन क्या आप जानते है कि उनके गानों के पीछे किसकी आवाज हुआ करती थी। नहीं तो चलिए हम बताते हैं।

70 एवं 90 के दशक में अमिताभ बच्चन की आवाज बने थे बाॅलीवुड के फेमस सिंगर सुदेश भोसले।

सुदेश भोसले बीते लाॅकडाउन में जमकर सुर्खियों में रहे।

जल्द ही दाम्पत्य जीवन में बंधने जा रहे सिंगर आदित्य नारायण, गर्लफ्रेड के साथ रचा रहे विवाह

क्योंकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह खुलासा किया कि वह अमिताभ बच्चन के चलते एक समय डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। उन्होंने बताया कि अपने करियर में उन्होंने ढेर सारे गाने अमिताभ बच्चन के लिए गाए।

एक समय ऐसा आ गया जब उन्हें सिर्फ और सिर्फ अमिताभ की आवाज के लिए ही जाना जाने लगा।

लिहाजा धीरे-धीरे उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया।

टूटने वाली है रैपर बादशाह की शादी? पति-पत्नी के बीच जो हो रहा है वो चौका कर रख देगा…

जिसके कारण वह कई दिनों तक डिप्रेशन में रहे। सुदेश भोसले शानदार गायक के साथ एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं। वह अमिताभ बच्चन, आसरानी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई सुपरस्टारों की आवाज काॅपी करते हुए कई बार शो में नजर आ चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जिन स्टारों की आवाज को मैं काॅपी करता था लोगों को उसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी।

मैं सिर्फ अमिताभ की आवाज बनकर रह गया। जिसके कारण कई बार मुझे रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा। बता दें कि सुदेश भोसले ने अमिताभ के लिए आंखे, छोटे मियां बड़े मिया, हम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के गाने में अपनी आवाज दी है।

Best Sellers in Health & Personal Care

Men’s Cotton Boxer Pack of 3 @698

Best Sellers in Watches

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

अक्षय कुमार की वजह से इस एक्ट्रेस ने महज 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी

जब अपने ही सवालों जवाब अक्षय कुमार से सुन इस अभिनेत्री को उतारने पड़े थे कपड़े, देखें तस्वीरें

Similar News