Special Ops 1.5 Review: हिम्मत सिंह के हिम्मत को सलाम ठोकने से आप खुद को रोंक नहीं पाएंगे, धूम मचा रही है स्पेशल ऑप्स
Special Ops 1.5 Review: OTT प्लेटफार्म में धूम मचाने वाली धांसू वेब सीरीज में से एक स्पेशल ऑप्स का अगला सीजन रिलीज़ कर दिया गया है.;
SPECIAL OPS 1.5
Special Ops 1.5 Review: 2020 में रिलीज़ हुई स्पेशल ऑप्स के पहले सीजन ने धूम मचा दी थी. हिम्मत सिंह (Himmat Singh) यानि केके मेनन (Kay Kay Menon) की एक्टिंग के चलते यह वेब सीरीज दुनियाभर में काफी लोकप्रिय वेब सीरीज बन गई थी. अब इसका अगला सीजन Special Ops 1.5 शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 को रिलीज़ हो चुकी है. एक बार फिर इसे लोग काफी पसंद कर रहें हैं.
केके मेनन की एक्टिंग ने एक बार फिर लोगों को अपना जबरा फैन बना लिया है. Disney Plus Hotstar में रिलीज़ हुई Special Ops 1.5 को क्रिटिक अच्छी रेटिंग दे रहें हैं. वहीं वेब सीरीज को काफी पसंद भी किया जा रहा है. अक्सर ब्लॉकबस्टर होने के बाद वेब सीरीज या फिल्मों के अगले सीजन में उतना दम देखने को नहीं मिलता है, लेकिन स्पेशल ऑप्स में ऐसा नहीं हुआ है. पहली जितनी ही ये सीजन भी दमदार है.
हिम्मत सिंह की हिम्मत को सलाम
स्पेशल ऑप्स 1.5 (Special Ops 1.5) हिम्मत सिंह के हिम्मत सिंह बनने की कहानी को बयां करती है. वेब सीरीज के पहले सीजन में हिम्मत सिंह की हिम्मत तो आप सबने देखी ही होगी. लेकिन आप कहीं न कहीं यह भी सोच रहें होंगे कि हिम्मत सिंह के इतने हिम्मती होने के पीछे की कहानी क्या है? इस सीजन में के के मेनन (Kay Kay Menon) के हिम्मत सिंह बनने की पूरी कहानी है.
इस सीजन में आपको हिम्मत सिंह (केके मेनन) के जवानी की कहानी बताई जाएगी. अपने युवावस्था के दौरान हिम्मत कितने तेज तर्रार थें, नए काम और नई जॉब के समय उनका स्वाभाव कैसा था. दुश्मनों को चुन चुन कर मरना, देश के प्रति समर्पित होना और अपने अंदाज के चलते अपने अधिकारियों के सवालों और कार्रवाईयों के घेरे में बने रहना. यह सब आपको Special Ops 1.5 में देखने को मिलेगा.
Special Ops का यह नया सीजन मात्र चार कड़ियों का है, जिनका औसत समय 45-45 मिनट है. इस लिहाज से आपको हिम्मत की बैक-स्टोरी जानने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. केके मेनन का परफॉरमेंस शानदार हैं. उनकी बिल्लौरी आंखें और संवाद अदायगी का जादू किसी सीन में कम नहीं होता. आफताब बढ़िया हैं. अक्सर क्लीन शेव दिखने वाले इस ऐक्टर को आप यहां मूंछों में देख सकते हैं. गौतमी का अभिनय सधा हुआ हैं लेकिन इस सीजन में जो ऐक्टर ध्यान खींचते हैं, वह आदिल खान और ऐश्वर्या सुष्मिता हैं. दोनों नेगेटिव किरदारों में और अपनी एक्टिंग से उन्होंने कहानी को मजबूत बनाया है.
स्पेशल ऑप्स 1.5 Rating
रेटिंग की बात करें तो Special Ops 1.5 को IMDb में 9.3/10 रेटिंग दी गई है. इसके अलावा KoiMoi ने 4/5, Times of India (TOI) ने 3/5 और Rewa Riyasat ने 4/5 रेटिंग दी है.