शादी के 6 माह बाद मां बनी थी कोंकणा, फिर ज्यादा दिन तक नही रहीं पति के साथ

कोकणा ने फिल्मी दुनिया के एक अभिनेता से शादी की और बाद में लगभग 6 माह ही मां बन गई थी। जिससे काफी चर्चा का बाजार भी गर्म था। लोंगों में तरह-त

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

शादी के 6 माह बाद मां बनी थी कोंकणा, फिर ज्यादा दिन तक नही रहीं पति के साथ

बालीबुड में बेहतर काम कर अपना मुकाम बनानंे वाली अभिनेत्री कोंकणा सेन किसी परिचय की मोहताज नही है। अपनी कडी मेहनत से कोंकणा ने इंड्रस्ट्री में स्थान बनाकर शोहरत हांसिल की। कोकणा ने फिल्मी दुनिया के एक अभिनेता से शादी की और बाद में लगभग 6 माह ही मां बन गई थी।

जिससे काफी चर्चा का बाजार भी गर्म था। लोंगों में तरह-तरह की बात शुरू हो गई थी। ऐसे में कोकणा और उनके पति रणवीर शौरी घवराए नही दोनों ने अपने प्यार को बरकार रखा। लेकिन यह प्यार ज्यादा दिनो तक साथ न चल सका। इन्हें जमीनी कलाकार के रूप में देखा जाता है।

एक्ट्रेस पायल घोष ने लिखा- मेरे घर कोई मुस्लिम के हाथ का पानी नहीं पीता..तो यूजर ने लिखी यह बात

शादी के दस वर्ष बाद जब हो गया तलाक

कोकणा अपने कार्य के प्रति कभी भी लापरवाह नही रही। न तो शादी के पहले और न ही शादी के बाद। वह बचपन में ही फिल्मों में काम कर अपना मुकाम बनाया था। कोकणा ने 3 सितंबर 2010 में अपने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर शौरी से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।

वही कोकणा 15 मार्च, 2011 को बेटे को जन्म दिया। ऐसे में ये साफ हो गया था कि पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसके बाद 2015 में दोनों अलग रहने लगे। 13 अगस्त 2020 को कोंकणा और रणवीर का तलाक हो गया।

अब सलमान खान को पसंद आ गई कैटरीना कैफ की बहन, कह डाला कुछ ऐसा की फिर मच गया हड़कंप….

़कई राष्ट्रीय पुरस्कार किया अपने नाम

बताया जाता है कि साल 2005 में कोंकणा ने फिल्म ’पेज 3’ में एक पत्रकार के रूप में काम कर खूब नाम कमाया। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। कोकणा के बारे में कहा जाता है कि वह एक फिल्मी दुनिया से पहले से जुडी होने के कारण बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया था। 1983 में बनी बाल फिल्म इंदिरा में कार्य किया। इन्होने एक अंग्रेजी फिल्म कार्य कर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।

सलमान खान ने किया सोनम के दुपट्टे से कुछ ऐसा कि खुद सोनम रह गई दंग

जब पिता की हिरोइन को दिल दे बैठे थे अभिषेक बच्चन, कर डाली साथ सोने की जिद..

Similar News