दिशा पटानी का खुलासा, स्कूल और काॅलेज लाइफ में नहीं मिले एक भी प्रपोजल
Disha patani School time story : दिशा पटानी इन दिनों वेकेशन इंज्वाॅय करने मालदीव पहुंची हैं। उनके साथ टाइगर श्राफ भी मालदीव पहुंचे हैं। बीते दिनों दोनों सितारों की मुम्बई ऐयरपोर्ट से एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। यह दूसरा मौका है जब दिशा पटानी मालदीव पहुंची हैं। मालदीव रवाना होने से पहले दिशा पटानी (Disha Patani) ने बीते दिनों एक तस्वीर शेयर की थी।
Disha patani School time story : दिशा पटानी इन दिनों वेकेशन इंज्वाॅय करने मालदीव पहुंची हैं। उनके साथ टाइगर श्राफ भी मालदीव पहुंचे हैं। बीते दिनों दोनों सितारों की मुम्बई ऐयरपोर्ट से एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। यह दूसरा मौका है जब दिशा पटानी मालदीव पहुंची हैं। मालदीव रवाना होने से पहले दिशा पटानी (Disha Patani) ने बीते दिनों एक तस्वीर शेयर की थी।
दिशा (Disha Patani) ने कहा कि मैं स्कूल एवं काॅलेज लाइफ के दौरान टाॅमबाॅय थी। मुझे इस दौरान किसी ने प्रपोज नहीं किया। लिहाजा उन्होंने किसी के दिल नहीं तोड़ी हैं। दिशा का यह बयान उन दिनों जमकर सुर्खियों था। दिशा कहती है कि मेरे पापा पुलिस में थे। लिहाजा मैं स्कूल और स्कूल से सीधे घर जाती थी। इसके अलावा मैं कभी भी बेफालतू नहीं घूमती थी।
टाइगर को कर रही हैं डेट
दिशा पटानी (Disha Patani) को स्कूल एवं काॅलेज लाइफ में भले ही किसी ने प्रपोज न किया हो। लेकिन इस समय वह टाइगर श्राफ को डेट कर रही हैं। दिशा अक्सर टाइगर श्राफ के साथ स्पाॅट की जाती हैं।
शाहिद कपूर को पहली बार देखकर डर गए थे मीरा राजपूत के पिता, कहा- हे भगवान मेरी बेटी इससे करेगी शादी!
जब पूनम ढिल्लो ने पति को सबक सिखाने किया था एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर, फिर क्या हुआ जानिए