Bhojpuri Star Pawan Singh upcoming film Prem Pukar : भोजपुरिया स्वैग के बीच लंदन में शूट हुई पवन सिंह की फिल्म प्रेम पुकार, जल्द जारी होगा टीजर पोस्टर

Bhojpuri Star Pawan Singh upcoming film Prem Pukar : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रेम पुकार को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक अभय सिन्हा एवं शिवांशु पाण्डेय ने बताया कि यह फिल्म भले ही अंग्रेजी की धरती पर शूट की गई हो, लेकिन स्वैग पूरा भोजपुरिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रेम पुकार फिल्म का टीजर पोस्टर जारी किया जाएगा। 

Update: 2021-04-13 10:44 GMT

Bhojpuri Star Pawan Singh upcoming film Pream Pukar : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रेम पुकार को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक अभय सिन्हा एवं शिवांशु पाण्डेय ने बताया कि यह फिल्म भले ही अंग्रेजी की धरती पर शूट की गई हो, लेकिन स्वैग पूरा भोजपुरिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रेम पुकार फिल्म का टीजर पोस्टर जारी किया जाएगा। 

ये है कलाकार

रिपोर्ट्स की माने तो भोजपुरी फिल्म प्रेम पुकाार में पवन सिंह के साथ हर्षिका पुनिचा, दीपक सिन्हा, पद्म सिंह, माया यादव, अनुराधा सिंह, महिमा गुप्ता, अनन्या, संजय महानंदा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म को निर्देशित प्रेमांशु सिंह ने किया है। फिल्म को लेकर पवन सिंह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी लजवाब है। इस फिल्म को लंदन में शूट किया गया है। जो दर्शकों के लिए अलग ही अनुभव होगा। फिल्म को यशी फिल्म, जुम्बिया एंटरटेनमेंट एवं डिवाइन फिल्म प्रोडक्शन यूके के बैनर तैयार किया गया है। 

भोजपुरी के फेमस स्टार है पवन

बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के फेमस स्टार हैं। वह अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। पवन सिंह अभिनय के साथ ही सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। उनके अब तक कई एलबम सांग सुपरहिट हो चुके हैं। पवन सिंह के अभिनय एवं गायकी के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं। वह सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपनी एक्टिविटी से अपने फैंस को रूबरू कराते रहते हैं। 

Satish Kaushik Birthday Special : सतीश कौशिक ने इन किरदारों से लूटी जमकर वाहवाही, कभी एक्टर बनने की बात पर भड़क उठे थे बड़े भाई

इंडियन आइडल शो से खफा हुई नेहा कक्कर, कहा-मस्ती भी नहीं देते करने

महेश भट्ट के साथ संबंध बनाना चाहती थी यह एक्ट्रेस, मना करने पर बिना कपड़ों के...

Similar News