पहली नजर में Divya Khosla के दीवाने हो गए थे Bhushan Kumar, 21 साल की उम्र में रचा ली थी शादी
पहली नजर में Divya Khosla के दीवाने हो गए थे Bhushan Kumar, 21 साल की उम्र में रचा ली थी शादी ..Celebrity News And Gossip : बॉलीवुड की अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक के रूप में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्या खोसला (Divya Khosla) किसी परिचय की मोहताज नहीं है. बता दे की दिव्या ने बतौर निर्देशक अपने पारी की शुरुआत फिल्म 'यारियां' से की थी. फिल्म 'यारियां' 10 जनवरी 2014 को सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई थी और पहली ही बार में हिट साबित हुई.
पहली नजर में Divya Khosla के दीवाने हो गए थे Bhushan Kumar, 21 साल की उम्र में रचा ली थी शादी
Celebrity News And Gossip : बॉलीवुड की अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक के रूप में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्या खोसला (Divya Khosla) किसी परिचय की मोहताज नहीं है. बता दे की दिव्या ने बतौर निर्देशक अपने पारी की शुरुआत फिल्म 'यारियां' से की थी. फिल्म 'यारियां' 10 जनवरी 2014 को सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई थी और पहली ही बार में हिट साबित हुई.
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या खोसला (Divya Khosla) ने अपने करियर की शुरुआत सन 2004 में फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से की थी. आपको बता दे की दिव्या ने सन 2014 में फिल्म ‘यारियां’ और उसके बाद ‘सनम रे’ का निर्देशन किया था।
Kaun Banega Crorepati 13 : Amitabh Bachchan के साथ हॉटसीट पर बैठने का मौका, बस देना होगा इस सवाल का जवाब
इस दौरान हुई मुलाक़ात
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ के दौरान "टी-सीरीज़" के प्रमुख भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की नजर दिव्या पर पड़ी. बताया जाता है की दिव्या की उम्र महज 21 साल थी. इस दौरान दिव्या की खूबसूरती देख पहली नजर में ही भूषण कुमार उन्हें दिल दे बैठे और दिव्या को चैट के माध्यम से प्रपोज करने के बाद सन 2005 में दोनों ने शादी कर ली.
फिल्म 'Radhe The Most Wanted Bhai' में Salman Khan के एक्शन को देख फैंस हुए नाराज, कहा- ऐसा एक्शन तो जिंदगी भर हजम नहीं होगा...
इंटरव्यू के दौरान दिव्या ने किया खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या ने बताया की वो पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है और उनकी फॅमिली बहुत ही सीधी-सादी थी. ऐसे में भूषण कुमार के द्वारा मैसेज करने पर उन्हें लगता था ये बड़े खानदान के है और उनसे मजे ले रहे है.
ऐसे में दिव्या ने भूषण कुमार के मैसेज का रिप्लाई देना बंद कर दिया। इसके बाद भूषण ने अपने मौसेरे भाई को दिव्या के घर भेजा और बताया की वो दिव्या के लिए सच में सीरियस है. बस इसके बाद दोनों ने मुलाक़ात की और जल्द ही शादी भी कर ली.