कोरोना महामारी में Amitabh Bachchan ने नहीं की किसी की मदद, मिल रही गन्दी-गन्दी गालियां, अब अमिताभ ने कहा..
कोरोना महामारी में Amitabh Bachchan ने नहीं की किसी की मदद, मिल रही गन्दी-गन्दी गालियां, अब अमिताभ ने कहा..Bollywood News In Hindi : देश में बढ़ रहे कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी आलोचना से नाराज हैं। कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के दौरान अमिताभ बच्चन ने उन डोनेशन (Donation) की लिस्ट शेयर की है, जो उन्होंने कई संस्थाओं, हॉस्पिटल्स को दिए। ऐसा करते हुए उन्हें शर्मिंदगी भी महसूस हो रही थी लेकिन यह करने के पीछे बड़ी वजह बताई है।
Bollywood News In Hindi : देश में बढ़ रहे कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी आलोचना से नाराज हैं। कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के दौरान अमिताभ बच्चन ने उन डोनेशन (Donation) की लिस्ट शेयर की है, जो उन्होंने कई संस्थाओं, हॉस्पिटल्स को दिए। ऐसा करते हुए उन्हें शर्मिंदगी भी महसूस हो रही थी लेकिन यह करने के पीछे बड़ी वजह बताई है।
उन्होंने कहा कि उन्हें रोज मिलने वाली गालियों और अपमानजनक टिप्पणियों की गंदगी का सामना करने के लिए ऐसा पहले ही कर देना चाहिए था। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में यह दिल्ली में एक कोविड केयर फेसिलिटी (Covid Care Facility) को दिए दो करोड़ रुपए के डोनेशन का जिक्र भी किया है।
LIVE: अच्छी खबर : अब घर बैठे आसानी से बदल सकेंगे देश के सबसे बड़े SBI की ब्रांच
अमिताभ ने लिखा कुछ ऐसा
अमिताभ ने लिखा- हां मैं चैरिटी करता हूं, लेकिन कभी ये नहीं माना कि इसे बताना जरूरी है। ये बहुत शर्मनाक है। लेकिन मेरे लिए आज यह बताना प्रासंगिक हो गया है। हर दिन गाली-गलौज और भद्दे कमेंट की गंदगी पर मेरा या परिवार का कभी ध्यान नहीं गया है। समझदारी यही है कि ये तो होता ही रहा है, इसलिए अपना काम करते रहो। किसी से मत कहो, केवल पाने वाला जानता था, और बात वहीं खत्म होती थी।