बिकनी पहन बहन और फ्रेंड्स के साथ मालदीप Trip में मौज-मस्ती कर रही Alia Bhatt, देखे तस्वीरें...: Entertainment News

बिकनी पहन बहन और फ्रेंड्स के साथ मालदीप Trip में मौज-मस्ती कर रही Alia Bhatt, देखे तस्वीरें...: Entertainment News मशहूर एक्ट्रेस कहे जाने

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

बिकनी पहन बहन और फ्रेंड्स के साथ मालदीप Trip में मौज-मस्ती कर रही Alia Bhatt, देखे तस्वीरें…: Entertainment News

Entertainment News: Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस कहे जाने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी बहन शाहीन भट्ट और फ्रेंड्स आकांक्षा रंजन कपूर और अनुष्का रंजन के साथ मालदीप (ट्रिप)Trip में गई है. इस दौरान आलिया और उनके साथी फ्रेंड्स ने बिकनी पहन फोटो इंस्टाग्राम में डाला है जिसके बाद आलिया के फैंस उनकी इस फोटो को खासा पसंद कर रहे है.

आलिया मालदीप में समुद्र के बीच में मौज-मस्ती कर रही है इस बीच उन्होंने नीचे बैठकर फोटो क्लिक कराते हुए इंस्टाग्राम में फोटो वायरल की है. आपको बता दे की आलिया भट्ट की शादी की चर्चा मशहूर एक्टर रणवीर कपूर से चल रही है. हलाकि शादी को लेकर अभी तक दोनों ने कोई खुलासा नहीं किया है.

BB14 : जैस्मीन भसीन की फिर हुई इंट्री, तो रूबीना के फैंस ने तोड़ा रिकार्ड

आलिया भट्ट और रणवीर की शादी की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से फ़ैल रही है. वही रणवीर के परिवार वालो ने अभी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. वैसे रणवीर के साथ अक्सर आलिया को देखा जा रहा है. फिर भी दोनों के बीच चल रहे रिलेशनशिप को लेकर खुलासा न होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

वही कुछ समय से खबर चल रही है की आलिया और रणवीर ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. लेकिन मीडिया में ये खबर कन्फर्म न होने की वजह से हमारा न्यूज़ पोर्टल इसे सही नहीं कहा जा सकता है.

Amir khan की हिरोइन सलमान खान की थी बड़ी फैन, कमरों में सजा रखे थे सुपरस्टार के पोस्टर, अब फिल्मों से हैं दूर..

Singer Jagit singh ने दिलाया था इस फेमस सिंगर को पहला ब्रेक, दिए थे 1500 रूपए, जानिए कौन है वो..

Varun Dhawan को सताई बीवी की याद, वीडियो शेयर कर लिखा पत्नी के लिए जा रहा हूं घर…

Varun Dhawan को सताई बीवी की याद, वीडियो शेयर कर लिखा पत्नी के लिए जा रहा हूं घर…

Similar News