ऐश्वर्या एवं अभिषेक की इस फिल्म से सेट से शुरू हुई थी प्रेम कहानी, फिल्म रिलीज के दो दिन बाद कर ली थी सगाई
ऐश्वर्या एवं अभिषेक की जिंदगी में एक ऐसी फिल्म रही जो कई मायनों में खास रही। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म के सेट से ऐश्वर्या
ऐश्वर्या एवं अभिषेक की इस फिल्म से सेट से शुरू हुई थी प्रेम कहानी, फिल्म रिलीज के दो दिन बाद कर ली थी सगाई
ऐश्वर्या एवं अभिषेक की जिंदगी में एक ऐसी फिल्म रही जो कई मायनों में खास रही। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म के सेट से ऐश्वर्या एवं अभिषेक का प्यार परवान चढ़ा था। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो दो दिन बाद इन सितारों ने सगाई कर ली। बीते दिनों इस फिल्म ने रिलीज के 14 साल पूरे किए।
जिस पर ऐश्वर्या ने एक बेहद ही प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की और उस दिन को याद किया। यह फिल्म थी गुरू। जो अभिषेक एवं ऐश्वर्या की जिंदगी में कई मायनों में खास रही। इसी फिल्म से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर यह दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।
नकली रिंग से किया प्रपोज
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक ने जब ऐश्वर्या को प्रपोज किया तो उनके पास कोई असली रिंग नहीं थी। लिहाजा उन्होंने रोल-गोल्ड की फिल्म के स्क्रिप्ट के मुताबिक पहन रखी अंगूठी से ही प्रपोज कर डाला। लेकिन मजेदार बात यह रही कि अभिषेक का यह प्रपोज भी ऐश्वर्या को काफी पसंद आया था।
जब ऐश्वर्या के साथ लिपलाॅप सीन देते समय बहक गए थे ऋतिक रोशन, मच गया था हंगामा, मिल गया था लीगल नोटिस…
प्रीमियर पर किया था प्रपोज
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने खुलासा किया था उन्होंने फिल्म गुरू के प्रीमियर के दौरान ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। जिस होटल में अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था उससे पहले वह उस होटल में रूक चुके थे। और वहां पर उन्होंने सपना देखा था कि वह जब कभी भी किसी लड़की को प्रपोज करेंगे तो इसी होटल की खिड़की पर। लिहाजा फिल्म गुरू के प्रीमियर अभिषेक दोबारा से उस होटल में पहुंचे और ऐश्वर्या को बालकनी में खड़ा करके उन्होंने प्रपोज किया।
सुशांत सिंह राजपूत की याद में एक बार फिर रोई एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, कहा इस बार रोंगटे खड़े हो गए..
अवार्ड न मिलने से दुखी हुए थे बिग बी
बीते दिनों जब फिल्म ने रिलीज के 14 साल पूरे किए उस दौरान अमिताभ ने अभिषेक की एक तस्वीर शेयर की और उनके अभिनय की जमकर सराहन की। खबरों की माने तो जब रिलीज हुई थी तब अभिषेक के अभिनय की जमकर सराहना हुई थी। सभी यह उम्मीद लगाए थे कि इस फिल्म के लिए अभिषेक एक नहीं बल्कि कई अवार्ड मिलेंगे।
लेकिन उन्हें एक भी अवार्ड ने मिलने पर पिता अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर के जरिए अपनी जमकर भड़ास निकाली थी। उन्होंने कहा था कि यहां परफार्मेंस के बजाय अवार्ड रिश्तों से मिलते हैं। यहां यह देखा जाता है कि आपके लोगों से रिश्ते कैंसे हैं।