26 और 27 को सील रहेगी दिल्ली जाने वाली पंजाब व हरियाणा की सीमा

26 और 27 को सील रहेगी दिल्ली जाने वाली पंजाब व हरियाणा की सीमा नई दिल्ली। नये कृषि कानून के विरोध में पंजाब तथा हरियाणा के किसान आंदोलन कर

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

26 और 27 को सील रहेगी दिल्ली जाने वाली पंजाब व हरियाणा की सीमा

नई दिल्ली नये कृषि कानून के विरोध में पंजाब तथा हरियाणा के किसान आंदोलन कर रहे हैं। कई दिन पूर्व किसान संगठनों ने दिल्ली चलो का नारा दिया था।

वही 26 तथा 27 नवम्बर को दिल्ली में सामूहिक प्रदर्शन करना निश्चित किया गया।

कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार ने किसान संगठनो से इस तरह के प्रदर्शन न करने की अपील की लेकिन संगठन अपनी बात पर अडे हुए हैं।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

Full View Full View Full View

सील किये गये रास्ते
किसान आंदोलन में जुटने वाली भीड तथा कोरोना जैसी आपदा से घबराई पंजाब और हरियाणा कि सरकार ने दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों को 26 और 27 नवम्बर को सील करने योजना बना रही है।

वही दिल्ली में बढ रहे कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है।

लेकिन किसान संगठनो का कहना है अगर सरकार हमें दिल्ली जाने से रोकती है तो वह

दिल्ली जाने वाले सभी मार्गो मर्गाे में जाम लगा देेंगे और आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा।

26 और 27 को सील रहेगी दिल्ली जाने वाली पंजाब व हरियाणा की सीमा

हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रेवल एडवाइजरी
आंदोलन में शामिल होने इकट्ठा होने वाली किसानों की भीड को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है।

जिसमें बताया गया है कि कोविड काल को ध्यान में रखते हुए दो दिन के लिए राजधानी

जाने वाले मार्गो में 26 और 27 को विशेष जांच के बाद जाने दिया जायेगा या फिर यातायात को रोका जा सकता है।

यह कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए किया जा रहा है।

दिल्ली बन रहा इटली, शव उठाने आगे आया शहीद भगत सिंह सेवादल

भरहुत से प्राप्त अवशेष दिल्ली, कलकत्ता, खजुराहो, इलाहाबाद संग्रहालयों की शोभा बढ़ा रहे

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ये है दमदार बैटरी वाले Smartphones जिनमे चल रहे है धमाकेदार ऑफर्स, अभी देखे

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News