तराई क्षेत्रों में बबुली गैंग के सक्रिय होने की आहट, पुलिस हुई अलर्ट

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:09 GMT

सतना। मप्र-उप्र की सीमा से सटे जंगलों में साढ़े 5 लाख रुपए के इनामी डकैत बबुली कोल गैंग की आहट मिलते ही मप्र-उप्र पुलिस अलर्ट हो गई है। गैंग की तलाश में मप्र पुलिस तराई क्षेत्र से लगे इलाकों पर पैनी नजर बनाए हुए है। एसपी रियाज इकबाल ने दस्यु प्रभावित थाना क्षेत्र मझगवां, धारकुंडी, नयागांव व बरौंधा के थाना प्रभारियों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है।

एक दिन पहले एसपी रियाज इकबाल ने खुद पुलिस टीम के साथ जंगल में उतरकर डकैतों की तलाश की थी। हालांकि पुलिस को डकैतों के बारे में कोई सबूत हाथ नहीं लगा। डकैतों की मूवमेंट मिलते ही मप्र पुलिस लगातार उप्र पुलिस के संपर्क में है और साझा प्लान के तहत डकैतों की तलाश कर रही है।

मुखबिर तंत्र मजबूत

डकैतों की धरपकड़ के लिए एमपी पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत कर लिया है। पुलिस के अलावा मुखबिर भी डकैतों की हर एक मूवमेंट पर पैनी नजर रख रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक जितने भी डकैतों का खात्मा हुआ है, उसमें पुलिस का मुखबिर तंत्र काफी सफल साबित हुआ है।

Similar News