रीवा: Lock-Down के बीच दोस्त ने घर से 45 किमी दूर ले जाकर दो दोस्तों की पत्थर से कुचलकर की हत्या

लॉक डाउन के दौरान हत्याचप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती पर उठ रहें सवालरीवा। लाॅकडाउन के बीच दो हत्या की घटना हुई है। दोस्त ने ही दो दोस्तों

Update: 2021-02-16 06:17 GMT

लॉक डाउन के दौरान हत्या

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती पर उठ रहें सवाल

रीवा। लाॅकडाउन के बीच दो हत्या की घटना हुई है। दोस्त ने ही दो दोस्तों की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मनगवां थाना क्षेत्रान्तर्गत धवैया गांव के दो युवकों की हत्या सिरमौर थाना क्षेत्र के घिनौची धाम में किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है गांव के ही संदिग्ध आरोपी जीतेन्द्र गौतम उर्फ अमूल पिता केशरी प्रसाद गौतम, मृतक अमन पिता वंशपति तिवारी एवं सीतल पिता धीरेन्द्र तिवारी को बहला फुसलाकर गुरुवार को अपने साथ में सिरमौर ले गया, इसके बाद वह अकेले कल ही शाम को अपने गाँव धवैया आ गया। इस पर मृतक अमन एवं सीतल के परिजनों ने जीतेन्द्र से दोनों की जानकारी मांगी तो उसने आनाकानी की फिर पुलिस में मामला जाने पर जीतेन्द्र ने बताया कि दोनो की कुछ और संदिग्धों के साथ मिलकर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी एवं वह वहाँ से भागकर गाँव आ गया। पुलिस ने आरोपी जीतेन्द्र गौतम को गिरफ्तार कर लिया है एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

पूरा देश लाॅकडाउन, कैसे पहुंचे धवैया से घिनौची धाम

कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लाॅकडाउन है। जिसके चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है, बावजूद इसके हत्या का आरोपी एवं दोनो मृतक लगभग 45 किमी की दूरी पार कर धवैया से घिनौची धाम कैसे पहुंच गए यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है।

Similar News