रीवा के इस हाई प्रोफाइल चौराहे से गुजरने के पहले रहें सावधान, कहीं....

रीवा। शहर का हाई प्रोफाइल सिरमौर चौराहा इन दिनों अपराधियों के लिए एक सुरक्षित स्थान बन चुका है। यहां बदमाश रोजाना गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।महज एक सप्ताह के भीतर हुये अपराधों पर अगर नजर डालें तो सिरमौर चौराहे में चोरी से लेकर लूटपाट, गोलीचालन और हत्या जैसी सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन पुलिस उक्त किसी भी वारदात में अपराधियों का पकडऩा तो दूर, उनका सुराग तक नहीं जुटा पाई है। लचर कानून व्यवस्था का नतीजा ही है कि अपराधी सुनसान जगहों के बजाय शहर के प्रमुख चौराहे में संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।ज्ञात हो कि सिरमौर चौराहा शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है, जहां दिन-रात लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन पुलिस अपराध के इस बड़े केंद्र को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। हद तो उस वक्त पार हो गई, जब अपराधियों ने मानवता को तार-तार करते हुये एक भिक्षाटन करने वाली विक्षिप्त महिला की निर्मम हत्या कर दी। लगातार हो रही वारदातों को देखकर यह कहा जा सकता है कि सिरमौर चौराहा शहर का सेंटर ऑफ क्राइम बन चुका है।

Update: 2021-02-16 05:57 GMT

रीवा। शहर का हाई प्रोफाइल सिरमौर चौराहा इन दिनों अपराधियों के लिए एक सुरक्षित स्थान बन चुका है। यहां बदमाश रोजाना गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

महज एक सप्ताह के भीतर हुये अपराधों पर अगर नजर डालें तो सिरमौर चौराहे में चोरी से लेकर लूटपाट, गोलीचालन और हत्या जैसी सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन पुलिस उक्त किसी भी वारदात में अपराधियों का पकडऩा तो दूर, उनका सुराग तक नहीं जुटा पाई है। लचर कानून व्यवस्था का नतीजा ही है कि अपराधी सुनसान जगहों के बजाय शहर के प्रमुख चौराहे में संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि सिरमौर चौराहा शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है, जहां दिन-रात लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन पुलिस अपराध के इस बड़े केंद्र को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। हद तो उस वक्त पार हो गई, जब अपराधियों ने मानवता को तार-तार करते हुये एक भिक्षाटन करने वाली विक्षिप्त महिला की निर्मम हत्या कर दी। लगातार हो रही वारदातों को देखकर यह कहा जा सकता है कि सिरमौर चौराहा शहर का सेंटर ऑफ क्राइम बन चुका है।

Similar News