वेस्टइंडीज 27 रन पर ढेर: टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम, स्टार्क ने 6 विकेट हासिल किए

किंग्स्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट हो गई, जो टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इस शर्मनाक प्रदर्शन के साथ टीम को 176 रनों से हार मिली.;

Update: 2025-07-15 04:14 GMT

वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन, 70 साल का सबसे छोटा टेस्ट स्कोर: किंग्स्टन में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गई. अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 27 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले, 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर सिमट गई थी, जो अब तक का सबसे कम स्कोर है. इस तरह वेस्टइंडीज का यह स्कोर पिछले 70 सालों में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 176 रनों से मैच जीत लिया और 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया.

टेस्ट की एक पारी में 5 सबसे छोटे स्कोर

टेस्ट की एक पारी में 5 सबसे छोटे स्कोर
टीमस्कोरखिलाफसाल
न्यूज़ीलैंड26इंग्लैंड25 मार्च 1955
वेस्टइंडीज27ऑस्ट्रेलिया12 जुलाई 2025
साउथ अफ्रीका30इंग्लैंड13 फरवरी 1896
साउथ अफ्रीका30इंग्लैंड14 जून 1924
साउथ अफ्रीका35इंग्लैंड1 अप्रैल 1899

ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत में तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड का बड़ा योगदान रहा. मिचेल स्टार्क ने अपनी 100वीं टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. उनका यह प्रदर्शन उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं, स्कॉट बोलैंड ने भी हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. इन दोनों गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बिलकुल भी टिक नहीं पाए और पूरी टीम 14.3 ओवर में ही पवेलियन लौट गई.

मैच का पूरा हाल

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर ढेर हो गई थी. पहली पारी में 82 रनों की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन ही बना पाई, और वेस्टइंडीज को 204 रनों का लक्ष्य मिला. यह लक्ष्य देखने में भले ही छोटा लग रहा था, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड की स्विंग और गति का सामना नहीं कर पाए. वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. सिर्फ जस्टिन ग्रीव्स ने 11 रन बनाए, जो कि टीम का सर्वाधिक स्कोर रहा.

Tags:    

Similar News