Coronavirus से जंग, Wipro और Azim Premji Foundation 1,125 करोड़ रुपये देगा

बेंगलुरु: विप्रो (Wipro) लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और Azim Premji Foundation ने कोरोना वायरस से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य और

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

बेंगलुरु: विप्रो (Wipro) लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और Azim Premji Foundation ने कोरोना वायरस से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट से मुकाबला करने के लिए 1,125 करोड़ रुपये देने की बात कही है.

विप्रो और फाउंडेशन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ये संसाधन महामारी के खिलाफ लड़ाई की सीमा में समर्पित चिकित्सा और सेवा बिरादरी को सक्षम बनाने और इस महामारी के व्यापक मानव प्रभाव को कम करने में मदद करेंगे.

विप्रो लिमिटेड कंपनी 100 करोड़ रुपये देगी जबकि विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड 25 करोड़ रुपये और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 1,000 करोड़ रुपये देगा. यह रकम विप्रो की वार्षिक सीएसआर गतिविधियों और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सामान्य जनकल्याणकारी खर्चों के अलावा है.

बयान में कहा गया है कि इन पहलों को संबंधित सरकारी संस्थानों के साथ सावधानी पूर्वक समन्वित किया जाएगा और इसे अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की 1,600 लोगों की टीम द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा. इसके अलावा देश के 350 से अधिक सामाजिक संगठन भी सहयोग करेंगे जिनकी देश भर में खासी मौजूदगी है.

Similar News