Upcoming IPOs June 2023: इस हफ्ते ओपन होंगे 2 आईपीओ, Cyient DLM और Ideaforge Technology में निवेश का मौका

Upcoming IPOs June 2023: दो कंपनियों के IPO लॉन्च हो रहे हैं. पहला है Cyient DLM औरु दूसरा आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी

Update: 2023-06-25 09:30 GMT

Upcoming IPO This Week: जून के आखिरी हफ्ते में शेयर मार्केट में निवेश का अच्छा मौका है. आने वाले कुछ ही दिनों में दो कंपनियों के IPO लॉन्च हो रहे हैं. इन कंपनियों के नाम Cyient DLM और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी है. 

Cyient DLM IPO:साइएंट DRM इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। 

Ideaforge Technology IPO: आइडियाफोर्ज ड्रोन बनाने वाली कंपनी है। जो Dronacharya के बाद शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली दूसरी कंपनी है 

Cyient DLM IPO Details 


Cyient DLM इस IPO के जरिए कंपनी 567 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 250-265 रुपए प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल इन्वेस्टर IPO के लिए 27 जून से 30 जून तक अप्लाई कर सकेंगे।

इसमें रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम एक लॉट यानी 56 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि वह IPO के अपर प्राइज बैंड 265 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं, तो उनको 14,840 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 728 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 192,920 रुपए खर्च करने होंगे। 

Ideaforge Technology IPO Details 


Ideaforge Technology इस IPO के जरिए 592 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 638-672 रुपए प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 26 जून से 29 जून तक अप्लाई कर सकेंगे।

Ideaforge Technology के रिटेल निवेशक एक लॉट यानी 22 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि वह IPO के अपर प्राइज बैंड 672 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो उनको 14,784 रुपए लगाने होंगे।


 





 


Tags:    

Similar News