Finance Tips: करोड़पति बनने के लिए! Mutual Fund में SIP के लिए फाॅलो करें ये फाॅर्मूले

Mutual Fund में SIP के लिए फाॅलो करें ये जबरदस्त फाॅर्मूले

Update: 2022-03-19 20:00 GMT

Mutual Fund SIP Best Formula In Hindi: क्या आप पैसे निवेश करके करोड़पति बनना चाहते हैं। तो हम आपके लिए एक ऐसा फार्मूला लेकर आए हैं जिसमें आप 30 साल निवेश कर 10 करोड रुपए से अधिक की रकम हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको म्यूचल फंड (Mutual Fund) के फार्मूलों को फॉलो करना होगा।

म्यूचुअल फंड में एसआईपी के आधार पर निवेश करने में समय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और मार्केट के उतार-चढ़ाव के बाद भी अगर कोई हर महीने एक निश्चित रकम का निवेश करना चाहता है तो उसके म्यूचुअल फंड में नेट असेट वैल्यू में बढ़ोतरी होती रहती है।

पहला फाॅर्मूला

बलवंत जैन के अनुसार म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए दो तरह के फाॅर्मूले होते हैं। पहला फार्मूला 15*15*15। इस फार्मूले के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति हर महीने ₹15000 का निवेश 15 सालों के लिए 15 फ़ीसदी रिटर्न के हिसाब से करता है तो फिर उसके पास करीब 1.02 करोड रुपए का फंड इकट्ठा हो जाता है।

दूसरा फाॅर्मूला

दूसरा फाॅर्मूला यह 15*15*30 है। अगर आप हर महीने ₹15000, 30 सालों के लिए 15 फीसदी रिटर्न की हिसाब से निवेश करते है तो आप का 10.51 करोड़ रुपए का फंड आ जाएगा। इस दौरान आप 54 लाख रुपए का निवेश करेंगे और रिटर्न में आपको 9.97 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे।

कोई भी व्यक्ति म्यूचुअल फंड में जितनी ज्यादा एसआईपी लंबे वक्त के लिए करेगा उसको उतना ही अधिक फायदा होगा।

देरी करने पर होता है नुकसान

यदि कोई 25 साल का इन्वेस्टर एसआईपी में निवेश शुरू करने में और 5 साल की देरी कर देता है तो उसकी कमाई पर बहुत असर पड़ता है इसे समझने के लिए कैलकुलेशन के लिए मान लीजिए वह इन्वेस्टर 30 साल की उम्र में हर महीने ₹5000 डालना शुरू करता है और यह 25 साल तक निवेश करता रहता है। ऐसे में औसतन 12% रिटर्न के आधार पर मैच्योरिटी के समय उसे कुल राशी 84,31,033 रुपए मिलती है। इस समय उसकी उम्र 55 साल होगी।

अगर वह इन्वेस्टर 25 साल की उम्र में ही एसआईपी में पैसे डालना शुरू कर देता है तो पूरा पीरियड 30 साल की हो जाती। यानी निवेश 25 साल की जगह 30 साल के लिए हो जाती। और तब उसे औसतन 12 फीसदी रिटर्न के आधार पर मैच्योरिटी के समय उसे कुल राशी 1,52,60,066 रुपए मिल जाते।

दोनों कैलकुलेशन को देखें तो 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करने पर उसे 68,00000 रुपए अतिरिक्त मिलते हैं। जो 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करने के चलते नहीं मिलते।

Tags:    

Similar News