Share Market Today: शेयर मार्केट गंदे तरीके से गिरा, सभी 30 शेयर्स नीचे, इन्वेस्टर्स को लाखों का नुकसान
Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन ही शेयर मार्केट धड़ाम से गिर गया, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को 1,900 पॉइंट्स गिर कर 57,164 पर कारोबार कर रहा है। इन्वेस्टर्स के 11 लाख रुपए डूब गए हैं;
Share Market Today: हफ्ते की शुरुआत में ही शेयर मार्केट नीचे गिर गया, इन्वेस्टर्स को 11 लाख रुपए का नुकसान हुआ, BSE का सेंसेक्स सोमवार को 1,900 पॉइंट से गिर कर 57,164 में बिज़नेस कर रहा है। नायका, जोमेटो और पेटीएम जैसी कंपनियों के इन्वेस्टर्स को तगड़ा झटका लगा है।
बीते 5 दिनों से शेयर मार्केट नीचे जाता जा रहा है। सोमवार की गिरावट सबसे ज़्यादा है। शुक्रवार को मार्केट कैप 270 लाख करोड़ रुपए था जो सोमवार को 259 लाख करोड़ रुपए हो गया है। Bajaj, Tech Mahindra, Wipro के स्टॉक 4% तक टूट गए हैं। वहीं Tata Steal, Titan के 4% तक गिरे हैं। इस हफ्ते में मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है।
ये कंपनियां घाटे में
1. Zomato के 19% से गिरकर 92 रुपए का हो गया है
2. Pay TM 6% टूटकर 903 रुपए हो गया है
3. Nykaa 12% से गिरकर 1750 हो गई है
क्यों गिर रहा मार्केट
दरअसल यूक्रेन और रूस के बीच उतपन्न युद्ध की नौबत के कारण भारत की बिकवाली प्रभावित हो रही है. इसका मुख्य कारण अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिज़र्व बैंक की कल से शुरू होने वाली बैठक है। इसमें ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। 26 को यह फैसला लिया जाएगा और 27 जनवरी को इसका असर मार्केट में देखने को मिलेगा।
1. Bajaj Finance 6.31% तक टूट गया
2. Tech Mahindra 5% टूट गया
3. Tata Steal 5.4% तक गिर गया
वहीं मारुती और सिप्ला बढ़त में है।